चाँद से प्यारे बाबा श्याम भजन

चाँद से प्यारे बाबा श्याम भजन

खाटू जाने से बदले,
मेरे बिगड़े हुए हालात,
बाबा ने हमको दे दी,
खुशियों की हर सौगात,
चाँद से प्यारे बाबा श्याम,
हमारी आँखों के तारे श्याम।।

शीश के दानी बाबा मेरे,
सूरत इनकी भोली,
जो भी आए अर्जी लगाए,
भरते खाली झोली,
तू है मेरा, मैं हूं तेरा,
और नहीं कोई बात,
खाटू जाने से बदले,
मेरे बिगड़े हुए हालात,
चाँद से प्यारे बाबा श्याम,
हमारी आँखों के तारे श्याम।।

मीरा को विश्वास था प्यारे,
पी गई विष का प्याला,
नरसी और नानी के प्यार में,
दौड़ा-दौड़ा आया,
बहन की लाज बचाई,
सुदामा को दिया अखंड था राज,
खाटू जाने से बदले,
मेरे बिगड़े हुए हालात,
चाँद से प्यारे बाबा श्याम,
हमारी आँखों के तारे श्याम।।

भाव भरे भजनों को गाकर,
आंसू भेंट चढ़ाऊं,
लाज मेरी तुम रख लेना जब,
द्वार तुम्हारे आऊं,
हाथ जोड़कर तुम्हें मनाऊं,
मेरे लखदातार,
खाटू जाने से बदले,
मेरे बिगड़े हुए हालात,
चाँद से प्यारे बाबा श्याम,
हमारी आँखों के तारे श्याम।।

खाटू जाने से बदले,
मेरे बिगड़े हुए हालात,
बाबा ने हमको दे दी,
खुशियों की हर सौगात,
चाँद से प्यारे बाबा श्याम,
हमारी आँखों के तारे श्याम।।


चाँद से प्यारे बाबा श्याम ~ Vivek Singhal ~ Chand Se Pyare Baba Shyam ~ Khatu Shyam Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post