प्रेम मन्दिर है प्रेम ध्वजा, यहां रोज हम आयेंगे। श्री राधा राधा गायेंगे, श्री राधा राधा गायेंगे।।
प्रेम मन्दिर की महिमा भारी, रल-मिल रहती बहनें सारी। पानीपत के तीन वार्ड में, जाके आनंद पायेंगे। श्री राधा राधा गायेंगे, श्री राधा राधा गायेंगे।।
प्रेम मन्दिर है प्रेम ध्वजा, यहां रोज हम आयेंगे। श्री राधा राधा गायेंगे, श्री राधा राधा गायेंगे।।
सत्य का पाठ पढ़ाते हर दिन, प्रेम ही पूजा सिखाते नित्य दिन। प्रेम को जन-जन के ह्रदय में, सदा हम पहुंचायेंगे। श्री राधा राधा गायेंगे, श्री राधा राधा गायेंगे।।
प्रेम मन्दिर है प्रेम ध्वजा, यहां रोज हम आयेंगे। श्री राधा राधा गायेंगे, श्री राधा राधा गायेंगे।।
गुरुवर जी ने राह दिखाई, नई प्रीत की रीत चलाई। प्रेम पाठ पढ़ने को हम भी, रोज गुहार लगायेंगे। श्री राधा राधा गायेंगे, श्री राधा राधा गायेंगे।।
प्रेम मन्दिर है प्रेम ध्वजा, यहां रोज हम आयेंगे। श्री राधा राधा गायेंगे, श्री राधा राधा गायेंगे।।
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
Prem Mandir Vrindavan | प्रेम मंदिर वृंदावन | Vrindavan Mathura
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
Satya Ka Path Padhate Har Din, Prem Hi Pooja Sikhate Nitya Din। Prem Ko Jan-Jan Ke Hriday Mein, Sada Hum Pahunchayenge। Shri Radha Radha Gayenge, Shri Radha Radha Gayenge।।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।