जब तू है पालनहार भजन

जब तू है पालनहार भजन

करूं फिकर क्यों बाबा,
जब तू है पालनहार,
तेरे भरोसे चलता,
मेरा सारा कारोबार।।

सेठों का सेठ है तू,
मैं हूँ भिखारी,
कैसी गजब है बाबा,
तेरी~मेरी यारी,
कहता जहान ये सारा,
तू है यारों का यार,
तेरे भरोसे चलता,
मेरा सारा कारोबार।।

पल में बनाते हो,
रंक से राजा,
जो भी सच्चे मन से बाबा,
द्वारे तेरे आता,
कैसे बताऊं हमको,
करता है कितना प्यार,
तेरे भरोसे चलता,
मेरा सारा कारोबार।।

बड़ा ही दयालु है,
तुमको बताऊं,
यारी है पक्की इसकी,
तुम्हें समझाऊं,
साथ नहीं छोड़ेगा,
जो दर आए एक बार,
तेरे भरोसे चलता,
मेरा सारा कारोबार।।

रोहिला को तुमने बाबा,
गले से लगाया,
सम्मान बाबा जग में,
नादान को दिलाया,
हर ग्यारस को बाबा,
मैं आता तेरे द्वार,
तेरे भरोसे चलता,
मेरा सारा कारोबार।।

करूं फिकर क्यों बाबा,
जब तू है पालनहार,
तेरे भरोसे चलता,
मेरा सारा कारोबार।।


Jab Tu Hai Palanhar || Namdev Rohit Nadan || Latest Shyam Baba Bhajan 2023

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post