कभी खाटू वाले से पूछेंगे हम भजन
कभी खाटू वाले से पूछेंगे हम भजन
कभी खाटू वाले से,
पूछेंगे हम,
खुशी देने वाले,
खुशी देने वाले,
देते क्यों ग़म,
कभी खाटू वाले से,
पूछेंगे हम।।
कभी ना कभी मुझको,
बाबा मिलेगा,
भक्तों से छिपकर बाबा,
कहां पर रहेगा।
दर्शन बिना मेरा,
दर्शन बिना मेरा,
निकलेगा दम,
कभी खाटू वाले से,
पूछेंगे हम।।
मेरी ज़िंदगी का,
सहारा है बाबा,
हम हैं कन्हैया के,
हमारा है बाबा।
अगर प्यार सच्चा,
अगर प्यार सच्चा,
तो कैसी शरम,
कभी खाटू वाले से,
पूछेंगे हम।।
बाबा कभी भक्तों से,
ख़फ़ा नहीं होना,
बनवारी मिल ना सका तो,
जुदा नहीं होना।
इतनी सी बात रख लो,
इतनी सी बात रख लो,
मेरी कसम,
कभी खाटू वाले से,
पूछेंगे हम।।
कभी खाटू वाले से,
पूछेंगे हम,
खुशी देने वाले,
खुशी देने वाले,
देते क्यों ग़म,
कभी खाटू वाले से,
पूछेंगे हम।।
पूछेंगे हम,
खुशी देने वाले,
खुशी देने वाले,
देते क्यों ग़म,
कभी खाटू वाले से,
पूछेंगे हम।।
कभी ना कभी मुझको,
बाबा मिलेगा,
भक्तों से छिपकर बाबा,
कहां पर रहेगा।
दर्शन बिना मेरा,
दर्शन बिना मेरा,
निकलेगा दम,
कभी खाटू वाले से,
पूछेंगे हम।।
मेरी ज़िंदगी का,
सहारा है बाबा,
हम हैं कन्हैया के,
हमारा है बाबा।
अगर प्यार सच्चा,
अगर प्यार सच्चा,
तो कैसी शरम,
कभी खाटू वाले से,
पूछेंगे हम।।
बाबा कभी भक्तों से,
ख़फ़ा नहीं होना,
बनवारी मिल ना सका तो,
जुदा नहीं होना।
इतनी सी बात रख लो,
इतनी सी बात रख लो,
मेरी कसम,
कभी खाटू वाले से,
पूछेंगे हम।।
कभी खाटू वाले से,
पूछेंगे हम,
खुशी देने वाले,
खुशी देने वाले,
देते क्यों ग़म,
कभी खाटू वाले से,
पूछेंगे हम।।
Kabhi Khatuwale Se Puchenge Hum || JYOTI AGARWAL || KHATU SHYAM BHAJAN || SCI BHAJAN OFFICIAL
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
