हे शीश के दानी श्याम प्रभु तेरे दर की महिमा
हे शीश के दानी श्याम प्रभु तेरे दर की महिमा
हे शीश के दानी श्याम प्रभु,
तेरे दर की महिमा भारी है,
तेरे दर की महिमा भारी है,
जाने ये दुनिया सारी है।
हे शीश के दानी श्याम प्रभु,
तेरे दर की महिमा भारी है।।
ना अहिलवती को वचन भूला,
हर हारे का तूने साथ निभाया,
जिसका कोई न था इस जग में,
उसे बाबुल बन अपनाया।
हे शीश के दानी श्याम प्रभु,
तेरे दर की महिमा भारी है।।
द्वापर में शीश का दान दिया,
हर एक को भर-भर के ज्ञान दिया,
जो भी आया तेरी शरण में,
तूने भवसागर पार किया।
हे शीश के दानी श्याम प्रभु,
तेरे दर की महिमा भारी है।।
नरसी के चरणों में बैठ प्रभु,
तेरे दर पर दिल लगाते हैं,
'निखिल' जो भी आए यहाँ पर,
उसके संकट कट जाते हैं।
हे शीश के दानी श्याम प्रभु,
तेरे दर की महिमा भारी है।।
हे शीश के दानी श्याम प्रभु,
तेरे दर की महिमा भारी है,
तेरे दर की महिमा भारी है,
जाने ये दुनिया सारी है।
हे शीश के दानी श्याम प्रभु,
तेरे दर की महिमा भारी है।।
तेरे दर की महिमा भारी है,
तेरे दर की महिमा भारी है,
जाने ये दुनिया सारी है।
हे शीश के दानी श्याम प्रभु,
तेरे दर की महिमा भारी है।।
ना अहिलवती को वचन भूला,
हर हारे का तूने साथ निभाया,
जिसका कोई न था इस जग में,
उसे बाबुल बन अपनाया।
हे शीश के दानी श्याम प्रभु,
तेरे दर की महिमा भारी है।।
द्वापर में शीश का दान दिया,
हर एक को भर-भर के ज्ञान दिया,
जो भी आया तेरी शरण में,
तूने भवसागर पार किया।
हे शीश के दानी श्याम प्रभु,
तेरे दर की महिमा भारी है।।
नरसी के चरणों में बैठ प्रभु,
तेरे दर पर दिल लगाते हैं,
'निखिल' जो भी आए यहाँ पर,
उसके संकट कट जाते हैं।
हे शीश के दानी श्याम प्रभु,
तेरे दर की महिमा भारी है।।
हे शीश के दानी श्याम प्रभु,
तेरे दर की महिमा भारी है,
तेरे दर की महिमा भारी है,
जाने ये दुनिया सारी है।
हे शीश के दानी श्याम प्रभु,
तेरे दर की महिमा भारी है।।
Shyam Bhajan - Mahima | श्याम प्रभु तेरे दर की महिमा भारी है | Nikhil Goel | Latest Shyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
