आसरा इस जहां का मिले ना मिले भजन लिरिक्स

आसरा इस जहां का मिले ना मिले लिरिक्स Aasara Is Jaha Ka Mile Bhajan

 
Aasara Is Jaha Ka Mile Bhajan

आसरा इस जहां का मिले ना मिले,
मां मुझको तेरा सहारा सदा चाहिये,
चांद तारे गगन में दिखे ना दिखे,
चांद तारे गगन में दिखे ना दिखे,
मुझको मां तेरा नजारा सदा चाहिये,
आसरा इस जहां का मिले ना मिले।

यहां खुशियां हैं कम और ज्यादा हैं गम,
जहां देखो वहीं है भ्रम ही भ्रम,
मेरी महफिल में शमां जले ना जले,
मेरी महफ़िल में शमां जले ना जले,
मां मेरे दिल में उजाला मां तेरा चाहिये,
मां मेरे दिल में उजाला मां तेरा चाहिये,
आसरा इस जहां का मिले ना मिले।

कभी वैराग है कभी अनुराग है,
यहां बदलते है माली वही बाग है,
मेरी चाहत की दुनिया बसे ना बसे,
मेरी चाहत की दुनिया बसे ना बसे,
मेरे दिल में बसेरा मां तेरा चाहिये,
मेरे दिल में बसेरा मां तेरा चाहिये,
आसरा इस जहां का मिले ना मिले।

मेरी धीमी है चाल और पथ है विशाल,
हर कदम पर मुसीबत अब तू ही संभाल,
पैर मेरे थके हैं चले ना चले,
पैर मेरे थके हैं चले ना चले,
मेरे दिल में इशारा तेरा चाहिये,
मेरे दिल में इशारा तेरा चाहिये,
आसरा इस जहां का मिले ना मिले।

इक तेरा ही द्वार मैया मेरा आधार,
बिना तेरे जहां में नहीं कोई सार,
और कोई सहारा मिले ना मिले,
और कोई सहारा मिले ना मिले,
दास को ये द्वारा सदा चाहिये,
दास को ये द्वारा सदा चाहिये,
आसरा इस जहां का मिले ना मिले।

आसरा इस जहां का मिले ना मिले,
आसरा इस जहां का मिले ना मिले,
मां मुझको तेरा सहारा सदा चाहिये,
चांद तारे गगन में दिखे ना दिखे,
चांद तारे गगन में दिखे ना दिखे,
मुझको मां तेरा नज़ारा सदा चाहिये।

इस भजन में मां की भक्ति और उसके अद्वितीय प्रेम का वर्णन किया गया है। इसमें बताया गया है कि इस संसार में चाहे कितनी भी कठिनाइयां हों, मां का सहारा हमेशा आवश्यक है। भौतिक सुख-सुविधाएँ और संसार के नज़ारे कभी भी स्थायी नहीं होते, लेकिन माँ का प्यार और आशीर्वाद आत्मा को सच्चा बल और शांति प्रदान करता है। यह भजन हर भक्त के दिल की गहराइयों से माँ के प्रति समर्पण को व्यक्त करता है, जहाँ हर परिस्थिति में माँ का स्नेह और मार्गदर्शन चाहिए।


आसरा इस जहाँ का मिले न मिले

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post