बलवान बालाजी श्री हनुमान बालाजी भजन
बलवान बालाजी श्री हनूमान बालाजी
बलवान बालाजी श्री हनुमान बालाजी
बलवान बालाजी श्री हनुमान बालाजी,
बलवान बालाजी श्री हनूमान बालाजी,
नहीं देखा ऐसा भक्त महान,
सियावर जान बालाजी।
किस्मत का लेखा बदलता नहीं है,
ये तो सुना है बस चलता नहीं है,
जो ना होता ये करें जी ऐसा काम,
बलवान बालाजी श्री हनूमान बालाजी।
अंजनी माता का ये बेटा दुलारा,
नवरूप में ये बना सबका प्यारा,
आया देखो ये करने को जग कल्याण,
बलवान बालाजी श्री हनूमान बालाजी।
दिन रात महके महंदीपुर घाटे
निशदिन जहां बालाजी प्रेम बांटे,
इतना पावन है देखो मेहंदीपुर धाम,
बलवान बालाजी श्री हनूमान बालाजी।
बलवान बालाजी श्री हनुमान बालाजी,
बलवान बालाजी श्री हनूमान बालाजी,
नहीं देखा ऐसा भक्त महान,
सियावर जान बालाजी।
किस्मत का लेखा बदलता नहीं है,
ये तो सुना है बस चलता नहीं है,
जो ना होता ये करें जी ऐसा काम,
बलवान बालाजी श्री हनूमान बालाजी।
अंजनी माता का ये बेटा दुलारा,
नवरूप में ये बना सबका प्यारा,
आया देखो ये करने को जग कल्याण,
बलवान बालाजी श्री हनूमान बालाजी।
दिन रात महके महंदीपुर घाटे
निशदिन जहां बालाजी प्रेम बांटे,
इतना पावन है देखो मेहंदीपुर धाम,
बलवान बालाजी श्री हनूमान बालाजी।
हनुमान जी को बलवान क्यों कहते हैं?
हनुमान जी अपने अद्भुत बल और साहस के लिए प्रसिद्ध हैं। उनका बल सिर्फ शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक भी है। हनुमान जी बचपन में ही इतने शक्तिशाली थे कि उन्होंने सूर्य को एक फल समझकर निगल लिया था। उन्होंने समुद्र लांघकर सीता माता का पता लगाया और संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण जी का जीवन भी बचाया था। हनुमान जी की सारी शक्तियों का मूल उनकी रामभक्ति और पवित्रता है। उनकी भक्ति अटूट और निश्छल है। हनुमान जी को वरदान मिला है कि वे अजर अमर रहेंगे। उनका बल और साहस कभी कम नहीं होगा। हनुमान जी असीम बल, भक्ति और साहस के प्रतीक हैं। बालाजी समृद्धि और कल्याण के देवता हैं और उनकी महिमा अनंत है।
Balwan Bala Ji | बलवान बालाजी श्री हनुमान बालाजी | Latest Bhajan | Pooja Shrivastava | Hindi
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Balwan Balaji
Singer: Pooja Shrivastava
Lyrics: Shafi Qureshi
Music: Bittu Sonkar
Singer: Pooja Shrivastava
Lyrics: Shafi Qureshi
Music: Bittu Sonkar
You may also like
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
