बजरंगबली संकट मोचन मेरे भजन

बजरंगबली संकट मोचन मेरे भजन Bajrangbali Sankat Mochan Bhajan Lyrics

 
Bajrangbali Sankat Mochan Bhajan

बजरंगबली संकट मोचन मेरे,
मिल जाए प्रभु जी बस दर्शन तेरे,
आस ना दूजी प्यास ना दूजी,
एक झलक को नैना तरसे,
बजरंगबली संकट मोचन मेरे,
मिल जाए प्रभु जी बस दर्शन तेरे।

राम सिया की छवि है उर में,
जिस प्रकार महावीर,
उसी तरह तुमको चाहूं प्रभु,
मन में बसी तस्वीर।

तुमको ध्याऊं गुण तेरे गाऊं,
लगन लगी मुझे तेरे दर से,
बजरंगबली संकट मोचन मेरे,
मिल जाए प्रभु जी बस दर्शन तेरे।

नित स्मिरूं नित ध्यान करूं मैं,
जपूं तुम्हारा नाम,
दयाकर प्रभु श्री चरणों में,
कोटि कोटि है प्रणाम।

जग जाने है सब माने है,
हर संकट कांपे है कपिवर से,
बजरंगबली संकट मोचन मेरे,
मिल जाए प्रभु जी बस दर्शन तेरे।

तेरे स्मरण से दुख भागे,
जागे सुख की भोर,
मंगल ही मंगल हो तेरी,
दृष्टि पड़े जिस ओर,
तेरी ही भक्ति मन की हो तृप्ति,
तेरी दया के बादल यूं बरसे,
बजरंगबली संकट मोचन मेरे,
मिल जाए प्रभु जी बस दर्शन तेरे।


Bajarangabali Sankat Mochan Mere | Hanuman Bhajan with lyrics | बजरंगबली के भजन | Bhakti Geet

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Title - Bajarangabali Sankat Mochan Mere
Singer - Manoj Mishra
Lyrics - Dharmendra Ehsaas

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें