बेटा राहगीर तू ही समझा हमारी तो ये सुनता

बेटा राहगीर तू ही समझा हमारी तो ये सुनता नहीं


हमारे मोहल्ले के आखिर में घर है,
रहती है उसमें गीता मां,
इस बार जो घर मैं गया तो,
बोली बेटा चाय पीता जा।

बोली बेटा हम तो बूढ़े हो चले,
लड़का हमारा भटक गया,
लड़के की जो बात चली तो,
बूढ़ा चेहरा लटक गया।

बोली बेटा राहगीर तू ही समझा,
हमारी तो ये सुनता नहीं,
बेटा राहगीर तू ही समझा,
हमारी तो ये सुनता नहीं।

गांव के बाहर टीले के पार,
सुनसान जो है जगह बेटा,
रात गए कुछ लड़कों के संग,
रहता है बैठा मेरा बेटा।

जाने कौनसे नशे करता है,
हमको तो कुछ भी नहीं मानता,
पहले तो फिर भी भूले भटके,
लेता था पैसे अब नहीं मांगता।

बेटा राहगीर तू ही पूछना,
ये पैसे कहां से लाता है,
बेटा राहगीर तू ही समझा,
हमारी तो ये सुनता नहीं।

पहले तो भूले भटके,
इसके रिश्ते भी आते थे,
दूर-दराज के गांव के लोग,
इसके बारे में पूछ जाते थे।

अब तो पड़ोसी पहले ही,
चुगली कर देते हैं जो पूछे कोई,
किसे चाहिए बेकार लड़का,
सभी ढूंढते हैं ऊंचे कोई।

कुंवारी रख लेगा कोई अपनी लड़की,
मगर इसे चुनता नहीं,
बेटा राहगीर तू ही समझा,
हमारी तो ये सुनता नहीं।

फोन पे आते हैं हीरो कई,
कहते हैं खेलो जुआ जीत लो,
मेहनत है क्या पढ़ाई है क्या,
सीधा ही तुम दुनिया जीत लो।

उनकी तो औलादें शायद,
होती बड़ी ही समझदार हैं,
हमारी ही निकली बेकार है,
समझती नहीं कि वो बेकार है।

बेटा राहगीर उन्हें पूछना,
क्या ही कमाना है,
बेटा राहगीर रहने ही देना,
बुरा ये ज़माना है,
बेटा राहगीर तू ही समझा,
हमारी तो ये सुनता नहीं।

इंतजार करते हुए ये बेचारे चेहरे,
झुर्रियों से भरे हुए थके हारे चेहरे,
कैसे देखते होंगे अपने बच्चों के,
नशे और जुए से गए मारे चेहरे।

ढूंढ रहे कोई आवाज़ कोई बंदा,
जिसे सुनकर के इनको अकल आ जाए,
सालों से सींचे पाले पेड़ पर,
कैसे भी करके कोई फल आ जाए।

काश मैं दिखा पाता तुम सबको,
कितने मायूस हैं ये सारे चेहरे,
इंतजार करते हुए ये बेचारे चेहरे,
झुर्रियों से भरे हुए थके हारे चेहरे।

ये पंक्तियां उन मां बाप की भावनाओं को व्यक्त करती हैं जो अपने भटके हुए बेटे के लिए चिंतित हैं। इसमें समाज के बदलते हालात और युवा पीढ़ी के गलत रास्तों की तरफ जाने की पीड़ा को सरल शब्दों में समझाया गया है। यह हमें सोचने पर मजबूर करता है कि कैसे माता-पिता की मेहनत और उम्मीदें बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए ही होती हैं।


Beta Rahgir by Rahgir | बेटा राहगीर गीत

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post