ओ खाटू वाले बाबा मेरी नैया पार लगा दो भजन
ओ खाटू वाले बाबा मेरी नैया पार लगा दो भजन
ओ खाटू वाले बाबा मेरी नैया पार लगा दो भजन
ओ खाटू वाले बाबा मेरी नैया पार लगा दो,
ओ खाटू वाले बाबा मेरी नैया पार लगा दो,
मैं भटक गया हूं राह में मुझे मंजिल तक पहुंचा दो,
ओ खाटू वाले बाबा मेरी नैया पार लगा दो।
मैं जग से मारा हारा मेरा कोई ना सहारा,
एक तेरा नाम पुकारा मुझे अपने पास बुला लो,
ओ खाटू वाले बाबा मेरी नैया पार लगा दो,
मैं भटक गया हूं राह में मुझे मंजिल तक पहुंचा दो।
तू हारे का सहारा तूने सबका जीवन सुधारा,
फिर मेरे जीवन में क्यूं है इतना अंधियारा,
ओ खाटू वाले बाबा मेरी नैया पार लगा दो,
ओ खाटू वाले बाबा मेरी नैया पार लगा दो।
मैंने जग की रीत निभाई अब बन बैठा हूं राही,
हर जगह से मैं ठुकरा कर तेरे पास हूं आया,
ओ खाटू वाले बाबा मेरी नैया पार लगा दो,
ओ खाटू वाले बाबा मेरी नैया पार लगा दो।
तू मेरे जीवन में भी करदे थोड़ा उजियारा,
ओ खाटू वाले बाबा मेरी नैया पार लगा दो,
मैं भटक गया हूं राह में मुझे मंजिल तक पहुंचा दो,
ओ खाटू वाले बाबा मेरी नैया पार लगा दो।
ओ खाटू वाले बाबा मेरी नैया पार लगा दो,
ओ खाटू वाले बाबा मेरी नैया पार लगा दो,
मैं भटक गया हूं राह में मुझे मंजिल तक पहुंचा दो,
ओ खाटू वाले बाबा मेरी नैया पार लगा दो।
मैं जग से मारा हारा मेरा कोई ना सहारा,
एक तेरा नाम पुकारा मुझे अपने पास बुला लो,
ओ खाटू वाले बाबा मेरी नैया पार लगा दो,
मैं भटक गया हूं राह में मुझे मंजिल तक पहुंचा दो।
तू हारे का सहारा तूने सबका जीवन सुधारा,
फिर मेरे जीवन में क्यूं है इतना अंधियारा,
ओ खाटू वाले बाबा मेरी नैया पार लगा दो,
ओ खाटू वाले बाबा मेरी नैया पार लगा दो।
मैंने जग की रीत निभाई अब बन बैठा हूं राही,
हर जगह से मैं ठुकरा कर तेरे पास हूं आया,
ओ खाटू वाले बाबा मेरी नैया पार लगा दो,
ओ खाटू वाले बाबा मेरी नैया पार लगा दो।
तू मेरे जीवन में भी करदे थोड़ा उजियारा,
ओ खाटू वाले बाबा मेरी नैया पार लगा दो,
मैं भटक गया हूं राह में मुझे मंजिल तक पहुंचा दो,
ओ खाटू वाले बाबा मेरी नैया पार लगा दो।
खाटू वाले बाबा की महिमा अपरम्पार है। खाटूवाले बाबा सबकी प्रार्थना सुनते हैं। बाबा सबके जीवन की नैया को सही दिशा में मोड़ते हैं और हमें मंजिल तक पहुंचाते हैं। सब का जीवन फिर से उज्जवल हो जाता है। इसलिए खाटू वाले बाबा पर भरोसा रखें। उनकी कृपा से हर मुश्किल आसान हो जाती है। उनका नाम सच्चे दिल से पुकारने पर वे सबकी मदद करते हैं।
Meri Naiya Paar Laga Do | मेरी नैया पार लगा दो | Khatu Shyam Bhajan 2025 | Manish Bhardwaj
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Meri Naiya Paar Laga Do
Singer: Manish Bhardwaj
Lyricist: Dinesh Rana
Singer: Manish Bhardwaj
Lyricist: Dinesh Rana
You may also like
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
