कदम कदम का साथी नन्द लाला भजन
कदम कदम का साथी नन्द लाला भजन
राधे राधे जप कर जो मतवाला हो गया,
कदम कदम का साथी नन्द लाला हो गया
राधे ऐसा नाम जहां में जो जीवन में राह दे
कृष्णा जी की लीला एसी जो जीने में चा दे
सुने सुने दिल में नया उजाला हो गया
कदम कदम का साथी नन्द लाला हो गया
राधे नाम का सोदा कर के कभी न होता घाटा
राधे के दीवानों का तो कान्हा ने दुःख बांटा,
गोरी गोरी राधा और कृष्णा काला हो गया
कदम कदम का साथी नन्द लाला हो गया
राधे नाम के फयदे कमल सिंह जाने आप बिहारी
नाम की नैया चड के तर गए हंसा मार उडारी
प्यार किशोरी जी से अगर निराला हो गया
कदम कदम का साथी नन्द लाला हो गया
कदम कदम का साथी नन्द लाला हो गया
राधे ऐसा नाम जहां में जो जीवन में राह दे
कृष्णा जी की लीला एसी जो जीने में चा दे
सुने सुने दिल में नया उजाला हो गया
कदम कदम का साथी नन्द लाला हो गया
राधे नाम का सोदा कर के कभी न होता घाटा
राधे के दीवानों का तो कान्हा ने दुःख बांटा,
गोरी गोरी राधा और कृष्णा काला हो गया
कदम कदम का साथी नन्द लाला हो गया
राधे नाम के फयदे कमल सिंह जाने आप बिहारी
नाम की नैया चड के तर गए हंसा मार उडारी
प्यार किशोरी जी से अगर निराला हो गया
कदम कदम का साथी नन्द लाला हो गया
2021 में रेणुका पंवार का रातों रात हिट हो गया यह DJ भजन | Renuka Panwar Shyam Bhajan | New Bhajan
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
