बड़ा कुछ जहां को दिया तूने साई

बड़ा कुछ जहां को दिया तूने साई

बड़ा कुछ जहाँ को दिया तूने साईं,
मेरी भी ये बिगड़ी बनाओ तो मानूँ।
पानी से लाखों ही दीये थे जलाये,
मेरे घर में ज्योति जलाओ तो मानूँ।
बड़ा कुछ जहाँ को दिया तूने साईं,
मेरी भी ये बिगड़ी बनाओ तो मानूँ।।

मुझे मालो-ज़र की तमन्ना रही ना,
चरणों की मुझको ज़रा धूल दे दे।
हो जिसे देख पतझड़ बहारों में बदले,
मुझे मेरी मर्ज़ी के दो फूल दे दे।
हरा सूखे पेड़ों को किया तूने होगा,
बगिया मेरी ये खिलाओ तो मानूँ।
बड़ा कुछ जहाँ को दिया तूने साईं,
मेरी भी ये बिगड़ी बनाओ तो मानूँ।
पानी से लाखों ही दीये थे जलाये,
मेरे घर में ज्योति जलाओ तो मानूँ।।

तेरी पालकी तो सजी मोतियों से,
मेरे घर का पलना सजाओगे किस दिन।
हो चले कोई मेरी भी ऊँगली पकड़ के,
मुझे साईं वो पल दिखाओगे किस दिन।
यूँ ही रोते गुज़रे कहीं ज़िंदगी ना,
मुझे साईं आके हँसाओ तो मानूँ।
बड़ा कुछ जहाँ को दिया तूने साईं,
मेरी भी ये बिगड़ी बनाओ तो मानूँ।
पानी से लाखों ही दीये थे जलाये,
मेरे घर में ज्योति जलाओ तो मानूँ।
बड़ा कुछ जहाँ को दिया तूने साईं।।


Bada Kuch Jahan Ko | बड़ा कुछ जहां को | Sai Baba Bhajan | Babul Supriyo | Full Audio Song

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

Song Name: Bada Kuch Jahan Ko
Album: Sai Teri Shirdi Nirali
Singer: Babul Supriyo
Lyricist: Balbir Nirdosh
Music Director: Anu Malik
Original Song: Sambhala Hai Maine

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post