मेरी जल्दी से बिगड़ी बनाओ साई बाबा

मेरी जल्दी से बिगड़ी बनाओ साई बाबा

मेरी जल्दी से बिगड़ी बनाओ, साई बाबा न देर लगाओ,
साई बाबा न देरी लगाओ।।

सिर हवा ने उठाया हुआ है,
हर तरफ खौफ छाया हुआ है,
डूब जाएगी जीवन की नाव, साई बाबा न देरी लगाओ,
मेरी जल्दी से बिगड़ी बनाओ, साई बाबा न देर लगाओ।।

हादसे ऐसे होने लगे हैं,
अब तो पत्थर भी रोने लगे हैं,
कितने गहरे हैं सीने के घाव, साई बाबा न देरी लगाओ,
मेरी जल्दी से बिगड़ी बनाओ, साई बाबा न देर लगाओ।।

शाख पर फूल मुरझा गए हैं,
आईने सारे धुंधला गए हैं,
इस अंधेरे से मुझको बचाओ, साई बाबा न देरी लगाओ,
मेरी जल्दी से बिगड़ी बनाओ, साई बाबा न देर लगाओ।।


Meri Jaldi Se Bigdi Banao | 2019 का सबसे सुपरहिट भजन | Sai Baba New Song | Devotional #JmdBhakti

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

#Song Name : Meri Jaldi Se Bigdi Banao
#Singer : Vipin Sachdeva
#Album : Sai Se Deedar

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post