गुजरीया पकड़ीयो हाथ छोड़ावे ओ दिनानाथ

गुजरीया पकड़ीयो हाथ छोड़ावे ओ दिनानाथ भजन


बोलो गुजरी के श्याम की जय हो,
गुजरीया पकड़ीयो हाथ,
छोड़ावे ओ दिनानाथ,
साची रे साची कहदे रे कान्हा,
कुण कुण थारे साथ।

मटकिया रे फोडे,
दही रे ढोले घणो करे उत्पात,
गुजरीया पकड़ीयो हाथ,
छोड़ावे ओ दिनानाथ,
साची रे साची कहदे रे कान्हा,
कुण कुण थारे साथ।

रोज रोज कान्हा चोरी रे करे,
पकड़ीयो रे रंगे हाथ,
गुजरीया पकड़ीयो हाथ,
छोड़ावे ओ दिनानाथ।

हाथ पकड़‌ने गुजरी रे बोली,
चालो म्हारे साथ,
गुजरीया पकड़ीयो हाथ,
छोड़ावे ओ दिनानाथ।

मार मार कर इतरो रे मारियो,
नानी आ गई याद,
गुजरीया पकड़ीयो हाथ,
छोड़ावे ओ दिनानाथ।

तेरी गली में कभी नहीं आऊ,
अबके करदे माफ,
गुजरीया पकड़ीयो हाथ,
छोड़ावे ओ दिनानाथ।

रोज रोज कान्हा यूही रे कवे,
करदी रे झुठी बात,
गुजरीया पकड़ीयो हाथ,
छोड़ावे ओ दिनानाथ।

बाल ग्वाल सब कोई रे आवे,
सुदामा म्हारे साथ,
गुजरीया पकड़ीयो हाथ,
छोड़ावे ओ दिनानाथ।

मात जसोदा बारे रे आवो,
लाला ने समझाय,
गुजरीया पकड़ीयो हाथ,
छोड़ावे ओ दिनानाथ।

मटकिया रे फोड़े दही रे ढोले,
घणो करे उत्पात,
गुजरीया पकड़ीयो हाथ,
छोड़ावे ओ दिनानाथ।

म्हारो रे लालो घर में रे खेले,
कुण ने लाई साथ,
गुजरीया पकड़ीयो हाथ,
छोड़ावे ओ दिनानाथ।

आगे रे जोयने लारे जोयो,
गुजर ऊबो साथ,
गुजरीया पकड़ीयो हाथ,
छोड़ावे ओ दिनानाथ।

लम्बी रे लम्बी दाढ़‌ी वालो,
माखण भरीयो हाथ,
गुजरीया पकड़ीयो हाथ,
छोड़ावे ओ दिनानाथ।

थारी रे लीला थू ही जाणे,
द्वारका रा नाथ,
गुजरीया पकड़ीयो हाथ,
छोड़ावे ओ दिनानाथ।
बोलो जशोदा जी के लाल की जय हो।

श्री कृष्ण गोवर्धन के पास रहते थे, उनकी मुरली की मीठी धुन सबको अच्छी लगती थी। गुजरीयां रोज दूध-दही बेचने जाती थीं। जब वे गोवर्धन से गुजरतीं,  श्रीकृष्ण उनकी राह रोक लेते। गुजरीयां हंसकर कहती कि कृष्ण हमें देर हो जाएगी। श्री कृष्ण मुस्कुराकर बोलते कि थोड़ा दही दो फिर जाने दूंगा। गुजरीयां दही दे देतीं थी। श्री कृष्ण हंसी-मजाक करते और उन्हें जाने देते।


श्री कृष्ण गुजरी अटखेलिया भजन गुजरीया पकड़ीयो हाथ छोड़ावे ओ दिनानाथ Rajasthani Bhajan ‪@MadhurMarwadi‬

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

You may also like
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post