पिया जी रील बना दो सोंग

मैं सज धज के हो गई देखो तैयार पिया जी

 
Reel Bana Do Rajasthani Song Lyrics

मैं सज धज के हो गई देखो तैयार पिया जी,
किया लागे थे बता दो थारी नार पिया जी,
मैं सज धज के हो गई देखो तैयार पिया जी,
किया लागे थे बता दो थारी नार पिया जी।

मैं नाचूं थारे संग थे भी फील दिखा दो,
मैं घूमर घालूं पिया जी थे रील बना दो,
मैं नाचूं थारे संग थे भी फील दिखा दो,
मैं घूमर घालूं पिया जी थे रील बना दो।

फेरूं राजपूती पोशाक पिया रील बना सूं,
जो थे लाया जयपुर शेर से बा हील दिखा सूं,
फेरूं राजपूती पोशाक पिया रील बना सूं,
जो थे लाया जयपुर शेर से बा हील दिखा सूं।

मैं नाचूं छम छम र बीर थे गीत लगा दो,
मैं घूमर घालूं पिया जी थे रील बना दो,
मैं नाचूं छम छम र बीर थे गीत लगा दो,
मैं घूमर घालूं पिया जी थे रील बना दो।

थारी सारी बातां सुन सूं फिल्मी सीन बना सूं,
जिया कह सो थे गोरी बिया रील बना सूं,
थारी सारी बातां सुन सूं फिल्मी सीन बना सूं,
जिया कह सो थे गोरी बिया रील बना सूं।

वीडियो हो जासी वायरल गुड थाने फील करवा दूं,
ले नाच मारी गोरी मैं थारी रील बना दूं,
वीडियो हो जासी वायरल गुड थाने फील करवा दूं,
ले नाच मारी गोरी मैं थारी रील बना दूं।


Reel Bana Do | Marwadi Song |Bhanwar Singh, Shiwi Rajpoot| R Beer, Rashmi| GR Music |Rajasthani Song

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post