सम्भालो मुझे सांवरिया उबारो मुझे सांवरिया
सम्भालो मुझे सांवरिया उबारो मुझे सांवरिया
केसर चंदन तिलक विराजे,
मुकुट मनोहरी,
मीठी-मीठी मुस्कानों पे,
जाऊं बलिहारी,
ओ हारे के साथी बाबा,
तीन बाण के धारी,
चौखट पर बैठे हैं तेरी,
सुन लो अरज हमारी,
उबारो मुझे सांवरिया,
संभालो मुझे सांवरिया,
उबारो मुझे सांवरिया,
संभालो मुझे सांवरिया।।
जब भी नैया डोली, आया
बनकर माझी तू,
चाल चली फिर तूफानों ने,
रख ली बाजी तू,
घटा चढ़ी घनघोर, कड़कती
बिजली बारी-बारी,
एक भरोसा तू ही मेरा,
सांवरिया गिरधारी,
उबारो मुझे सांवरिया,
संभालो मुझे सांवरिया।।
आस भरोसा तू ही मेरा,
और कहां जाऊं,
बाबा कोई भूल हुई तो,
मैं माफ़ी चाहूं,
दीनों के दातार दयालु,
बैठे छांव तुम्हारी,
तुम बिन कौन हमारो बाबा,
दुनिया मतलब गारी,
उबारो मुझे सांवरिया,
संभालो मुझे सांवरिया।।
चरण चाकरी तेरी करना,
अच्छा लगता है,
लहरी तू रूठे ना बाबा,
डर सा लगता है,
भक्त सदा भगवान भरोसे,
रखता अर्ज गुज़ारी,
तुम ना रखो लाज तो बाबा,
झूठी महिमा सारी,
उबारो मुझे सांवरिया,
संभालो मुझे सांवरिया।।
केसर चंदन तिलक विराजे,
मुकुट मनोहरी,
मीठी-मीठी मुस्कानों पे,
जाऊं बलिहारी,
ओ हारे के साथी बाबा,
तीन बाण के धारी,
चौखट पर बैठे हैं तेरी,
सुन लो अरज हमारी,
उबारो मुझे सांवरिया,
संभालो मुझे सांवरिया,
उबारो मुझे सांवरिया,
संभालो मुझे सांवरिया।।
मुकुट मनोहरी,
मीठी-मीठी मुस्कानों पे,
जाऊं बलिहारी,
ओ हारे के साथी बाबा,
तीन बाण के धारी,
चौखट पर बैठे हैं तेरी,
सुन लो अरज हमारी,
उबारो मुझे सांवरिया,
संभालो मुझे सांवरिया,
उबारो मुझे सांवरिया,
संभालो मुझे सांवरिया।।
जब भी नैया डोली, आया
बनकर माझी तू,
चाल चली फिर तूफानों ने,
रख ली बाजी तू,
घटा चढ़ी घनघोर, कड़कती
बिजली बारी-बारी,
एक भरोसा तू ही मेरा,
सांवरिया गिरधारी,
उबारो मुझे सांवरिया,
संभालो मुझे सांवरिया।।
आस भरोसा तू ही मेरा,
और कहां जाऊं,
बाबा कोई भूल हुई तो,
मैं माफ़ी चाहूं,
दीनों के दातार दयालु,
बैठे छांव तुम्हारी,
तुम बिन कौन हमारो बाबा,
दुनिया मतलब गारी,
उबारो मुझे सांवरिया,
संभालो मुझे सांवरिया।।
चरण चाकरी तेरी करना,
अच्छा लगता है,
लहरी तू रूठे ना बाबा,
डर सा लगता है,
भक्त सदा भगवान भरोसे,
रखता अर्ज गुज़ारी,
तुम ना रखो लाज तो बाबा,
झूठी महिमा सारी,
उबारो मुझे सांवरिया,
संभालो मुझे सांवरिया।।
केसर चंदन तिलक विराजे,
मुकुट मनोहरी,
मीठी-मीठी मुस्कानों पे,
जाऊं बलिहारी,
ओ हारे के साथी बाबा,
तीन बाण के धारी,
चौखट पर बैठे हैं तेरी,
सुन लो अरज हमारी,
उबारो मुझे सांवरिया,
संभालो मुझे सांवरिया,
उबारो मुझे सांवरिया,
संभालो मुझे सांवरिया।।
Sambhalo mujhe sanwariya ( सम्भालों मुझे साँवरिया ) केसरचन्दनतिलकविराजे …umalahari #newshyambhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
