मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवहु सुदशरथ अजिरी बिहारी, पुरुषों में उत्तम राम मेरे, मेरे अवध बिहारी, हरिनाम रटे है दुनिया ये सारी।
कौशल्या नंदन राम तुम्हीं, मां जानकी के स्वामी हो, दशरथ के प्रिय प्राण तुम्ही, तुम्ही अंतर्यामी हो, कोई राम रटे कोई श्याम रटे, कण कण में छवि है समायी, हरि नाम रटे है दुनिया ये सारी।
चारों भैया में ज्येष्ठ तुम्हीं, तेरे नाम की ऐसी माया है, जग में हो प्रभु श्रेष्ठ तुम्हीं, प्रीत तेरा मन भाया है, श्रृष्टि में राम दृष्टि में राम, तेरी महिमा चहुं दिश छाई, हरि नाम रटे है दुनिया ये सारी।
हरिनाम रटे है दुनिया ये सारी | Hari Naam Ratein Hai Duniya Saari | Ram Navami Bhajan | Vikash Kumar
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
'अवध बिहारी' भगवान श्री राम का एक नाम है, जो अयोध्या (प्राचीन नाम: अवध) के राजा थे। 'बिहारी' शब्द का अर्थ है 'विहार करने वाले' या 'घूमने वाले', इसलिए 'अवध बिहारी' का अर्थ हुआ 'अवध में विहार करने वाले', अर्थात् अयोध्या के निवासी श्री राम। भक्तजन इस नाम से उन्हें प्रेमपूर्वक स्मरण करते हैं और अनेक भजनों में इस नाम का उल्लेख मिलता है। उदाहरण के लिए, "अवध बिहारी हो, हम आए शरण तिहारी" एक प्रसिद्ध भजन है ।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।