जिंदा मैं हूं तो तेरी बदौलत भजन
तेरी बदौलत जिंदा हूं मैं तो जिंदा मैं हूं तो तेरी बदौलत
सपने मेरे सच तो होंगे,
सच तो होंगे सपने मेरे,
दर पे तेरे मैं आऊंगा,
साथ नहीं हैं अपने मेरे,
तू ही खुदा है फिर क्यूं जुदा है,
बन बैठा हूं तेरा मैं,
तेरी बदौलत जिंदा हूं मैं तो,
जिंदा मैं हूं तो तेरी बदौलत।
टूट चूका हूं सारा का सारा,
हारे की हार भी हो गई,
कब आएगा तू लेने मुझको,
देर भी काफी हो गई,
तेरे होते बाबा मैं क्यूं,
दर दर ठोकर खाता हूं,
तेरी बदौलत जिंदा हूं मैं तो,
जिंदा मैं हूं तो तेरी बदौलत।
सच तो होंगे सपने मेरे,
दर पे तेरे मैं आऊंगा,
साथ नहीं हैं अपने मेरे,
तू ही खुदा है फिर क्यूं जुदा है,
बन बैठा हूं तेरा मैं,
तेरी बदौलत जिंदा हूं मैं तो,
जिंदा मैं हूं तो तेरी बदौलत।
टूट चूका हूं सारा का सारा,
हारे की हार भी हो गई,
कब आएगा तू लेने मुझको,
देर भी काफी हो गई,
तेरे होते बाबा मैं क्यूं,
दर दर ठोकर खाता हूं,
तेरी बदौलत जिंदा हूं मैं तो,
जिंदा मैं हूं तो तेरी बदौलत।
इस भजन में यह बताया गया है कि भगवान पर भरोसे और आस्था से ही सपने सच होते हैं। जब हमारा बुरा समय आता है तो हम टूट जाते हैं। उस समय सिर्फ भगवान पर ही भरोसा रहता है। परेशानी के समय दुनिया साथ नहीं होती है उस समय भगवान ही साथ देता है। भगवान के सहारे से ही हम अपनी इच्छा शक्ति वापस प्राप्त करते हैं और अपने सपने पूरे करते हैं। इस भजन में यह भी बताया गया है कि हम सभी भगवान के आशीर्वाद से ही जिंदा है।
Teri Badolat | तेरी बदौलत | Khatu Shyam Bhajan | Varun Paarek | Full HD Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Teri Badolat
Singer: Varun Pareek
Music & Composer: Varun Pareek
Lyrics: Chhota Jaani
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer: Varun Pareek
Music & Composer: Varun Pareek
Lyrics: Chhota Jaani
You may also like
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
