खाटू दूर है मगर खाटू वाला नहीं

खाटू दूर है मगर खाटू वाला नहीं

मेरा श्याम के सिवा,
रखवाला नहीं,
खाटू दूर है मगर,
खाटू वाला नहीं,
खाटू दूर है मगर,
खाटू वाला नहीं।।

मेरी आस में तू,
है विश्वास में तू,
महसूस होता,
मेरे पास है तू,
ऐसा कौन सा है संकट,
मेरा टाला नहीं,
खाटू दूर है मगर,
खाटू वाला नहीं।।

मेरी ज़िंदगी है,
ये तेरे हवाले,
जैसा भी चाहे,
मुझे तू चला ले,
कोई बोझ मेरे मन में,
मैंने पाला नहीं,
खाटू दूर है मगर,
खाटू वाला नहीं।।

क्या हुआ जो दर तेरे,
आ नहीं पाऊं,
सचिन, साथ हो तुम,
तुम्हें क्यों बुलाऊं,
मैंने दिल से भरोसा,
ये निकाला नहीं,
खाटू दूर है मगर,
खाटू वाला नहीं।।

मेरा श्याम के सिवा,
रखवाला नहीं,
खाटू दूर है मगर,
खाटू वाला नहीं,
खाटू दूर है मगर,
खाटू वाला नहीं।।


Khatu Dur Hai Magar Khatuwala Nahi || Sandeep Sharma || Latest Shyam Baba Bhajan 2024

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post