काम उसके सब हुए जो तेरा हुआ भजन
शंकरा शंकरा भोलेनाथ शंकरा, शंकरा शंकरा भोलेनाथ शंकरा, काम उसके सब हुए जो तेरा हुआ, शंकरा ओ भोले शंकरा, शंकरा ओ भोले शंकरा। बम भोले भोले, भोले भोले बम भोले, बम भोले भोले, भोले भोले बम भोले, मुझपे पड़ी है जब भी मुसीबत, तूने नसीबो के ताले खोले, बम भोले भोले, भोले भोले बम भोले, बम भोले भोले, भोले भोले बम भोले। सर पे हाथ मेरे बाबा भोलेनाथ का, ध्यान रखता वो मेरी हर एक बात का, मुश्किलों में हाथ उसने थामा मेरा, शंकरा ओ भोले शंकरा, शंकरा ओ भोले शंकरा। दिल में उठी भोलेनाथ की तरंग है, ऐसा लग रहा है के चढ़ी भंग है, हो गया हूं मैं तेरा तू मेरा हुआ, शंकरा ओ भोले शंकरा, शंकरा ओ भोले शंकरा।
VIDEO
सोमवती अमावस्या स्पेशल | Shankra | शंकरा | Sapna Sufi Gill | काम उसके सब हुए जो तेरा हुआ | Shiv Hits ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: ShankraSinger: Sapna Sufi Gill Lyricist & Composer" Panna Sufi
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।