शिरडी नगरिया में है मोरे साईं बाबा का धाम हे भक्तों चले चलो
शिरडी नगरिया में है मोरे साईं बाबा का धाम हे भक्तों चले चलो
शिरडी नगरिया में है मोरे साईं बाबा का धाम,
हे भक्तों चले चलो,
दुःख से, दर्द से, हर संकट से मिलेगा तो आराम,
हे भक्तों चले चलो।।
ये सबके हैं, सब इनके हैं, यहाँ कोई नहीं पराया है,
हर मानव को साईं ने तो गले से अपने लगाया है,
हर जाति, हर धर्म के मानव करते हैं प्रणाम,
शिरडी नगरिया में है मोरे साईं बाबा का धाम,
हे भक्तों चले चलो।।
लेकर फूल श्रद्धा के जो द्वार पे इनके आते हैं,
उसके दिल की कलियाँ खिल के मंद-मंद मुस्काती हैं,
महिमा की बारिश होती है वहाँ तो सुबह-शाम,
शिरडी नगरिया में है मोरे साईं बाबा का धाम,
हे भक्तों चले चलो।।
जो भी इनकी चौखट छोड़े, ठोकर दर-दर खाता है,
जीवन का तो कोई भी सुख रास उसे न आता है,
इनकी शरण में चलो, बिताएं जीवन ये तमाम,
शिरडी नगरिया में है मोरे साईं बाबा का धाम,
हे भक्तों चले चलो।।
हे भक्तों चले चलो,
दुःख से, दर्द से, हर संकट से मिलेगा तो आराम,
हे भक्तों चले चलो।।
ये सबके हैं, सब इनके हैं, यहाँ कोई नहीं पराया है,
हर मानव को साईं ने तो गले से अपने लगाया है,
हर जाति, हर धर्म के मानव करते हैं प्रणाम,
शिरडी नगरिया में है मोरे साईं बाबा का धाम,
हे भक्तों चले चलो।।
लेकर फूल श्रद्धा के जो द्वार पे इनके आते हैं,
उसके दिल की कलियाँ खिल के मंद-मंद मुस्काती हैं,
महिमा की बारिश होती है वहाँ तो सुबह-शाम,
शिरडी नगरिया में है मोरे साईं बाबा का धाम,
हे भक्तों चले चलो।।
जो भी इनकी चौखट छोड़े, ठोकर दर-दर खाता है,
जीवन का तो कोई भी सुख रास उसे न आता है,
इनकी शरण में चलो, बिताएं जीवन ये तमाम,
शिरडी नगरिया में है मोरे साईं बाबा का धाम,
हे भक्तों चले चलो।।
Hey Bhakton Chalen Chalo - Hukmichand Prajapati | Audio | Sai Bhajan | Sanskar Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Bhajan : Hey Bhakton Chalen Chalo
Singer : Hukmichand Prajapati
Label : Sanskar Bhajan
Singer : Hukmichand Prajapati
Label : Sanskar Bhajan
यह भजन भी देखिये
- वो देखो खुशिया मिल रही साई के द्वार में
- साईं ने जहाँ-जहाँ भी ज्योत जगाई है
- झोली भरता यहाँ आके संसार है
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
