शिरडी वाले साईं का दरबार देख लूं
शिरडी वाले साईं का दरबार देख लूं
दिल यह कह रहा, एक बार देख लूं,
शिरडी वाले साईं का दरबार देख लूं,
दिल यह कह रहा, एक बार देख लूं।।
देखूं ये तमन्ना है, उन साईं की राहों को,
मिल जाए तसल्ली, कुछ दे चैन निगाहों को,
करके मैं साईं नाथ का दीदार देख लूं,
दिल यह कह रहा, एक बार देख लूं।।
सुनता हूं के साईं पे रहमत का खजाना है,
जो साईं ने अपने ही भक्तों पे लुटाना है,
पा के मैं साईं श्याम का कुछ प्यार देख लूं,
दिल यह कह रहा, एक बार देख लूं।।
कहते हैं लोग सारे, सतगुरु साईं है बोला,
ईसा मसीह हैं, ख्वाजा, करीम, मौला,
आया फकीर बन के अवतार देख लूं,
दिल यह कह रहा, एक बार देख लूं।।
हो जाए आरज़ू बस पूरी ये अजनबी की,
फिर दूर होंगी सारी तकलीफ़ ज़िंदगी की,
मैं चूम के चौखट को सौ बार देख लूं,
दिल यह कह रहा, एक बार देख लूं।।
शिरडी वाले साईं का दरबार देख लूं,
दिल यह कह रहा, एक बार देख लूं।।
देखूं ये तमन्ना है, उन साईं की राहों को,
मिल जाए तसल्ली, कुछ दे चैन निगाहों को,
करके मैं साईं नाथ का दीदार देख लूं,
दिल यह कह रहा, एक बार देख लूं।।
सुनता हूं के साईं पे रहमत का खजाना है,
जो साईं ने अपने ही भक्तों पे लुटाना है,
पा के मैं साईं श्याम का कुछ प्यार देख लूं,
दिल यह कह रहा, एक बार देख लूं।।
कहते हैं लोग सारे, सतगुरु साईं है बोला,
ईसा मसीह हैं, ख्वाजा, करीम, मौला,
आया फकीर बन के अवतार देख लूं,
दिल यह कह रहा, एक बार देख लूं।।
हो जाए आरज़ू बस पूरी ये अजनबी की,
फिर दूर होंगी सारी तकलीफ़ ज़िंदगी की,
मैं चूम के चौखट को सौ बार देख लूं,
दिल यह कह रहा, एक बार देख लूं।।
गुरुवार स्पेशल भजन :- दिल यह कह रहा एक बार देख लू शिर्डी वाले साईं का दरबार देख लूँ
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
About Bhajan -
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
➤Song: Dil Ye Kah Raha Hai
➤Singer: Kumar Bharti
➤Singer: Kumar Bharti
यह भजन भी देखिये
- वो देखो खुशिया मिल रही साई के द्वार में
- साईं ने जहाँ-जहाँ भी ज्योत जगाई है
- झोली भरता यहाँ आके संसार है
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
