आओ साईं से ये दुआ माँगें ज़िंदगी जीने की अदा माँगें
आओ साईं से ये दुआ माँगें ज़िंदगी जीने की अदा माँगें
आओ साईं से ये दुआ माँगें,
ज़िंदगी जीने की अदा माँगें,
आओ साईं से ये दुआ माँगें।।
अपनी खातिर तो बहुत माँगा है,
आज सब के लिए भला माँगें,
आओ साईं से ये दुआ माँगें।।
साईं सबके दिलों की जाने हैं,
बोलकर इस जुबां से क्या माँगें,
आओ साईं से ये दुआ माँगें।।
जितनी चादर है, उतनी ही फैलाएँ,
माँग बेवजह न कोई माँगें,
आओ साईं से ये दुआ माँगें।।
साईं रहमत से भरा सागर है,
इसकी रहमत भरी नज़र माँगें,
आओ साईं से ये दुआ माँगें।।
ज़िंदगी जीने की अदा माँगें,
आओ साईं से ये दुआ माँगें।।
अपनी खातिर तो बहुत माँगा है,
आज सब के लिए भला माँगें,
आओ साईं से ये दुआ माँगें।।
साईं सबके दिलों की जाने हैं,
बोलकर इस जुबां से क्या माँगें,
आओ साईं से ये दुआ माँगें।।
जितनी चादर है, उतनी ही फैलाएँ,
माँग बेवजह न कोई माँगें,
आओ साईं से ये दुआ माँगें।।
साईं रहमत से भरा सागर है,
इसकी रहमत भरी नज़र माँगें,
आओ साईं से ये दुआ माँगें।।
साईं से दुआ मांगे Sai Se Dua Maange I GULSHAN BHALLA I Sai Bhajan I Full HD Video Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
About Bhajan -
Singer: Gulshan Bhallaऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Music Director: Jeetu Gaba
Composed By: Gulshan Bhalla
Video Director: Anil kumar
Lyricist: Gulshan Bhalla
Artist: Gulshan Bhalla
Album: Sai Se Dua Maange
Music Label: T-Series
यह भजन भी देखिये
- वो देखो खुशिया मिल रही साई के द्वार में
- साईं ने जहाँ-जहाँ भी ज्योत जगाई है
- झोली भरता यहाँ आके संसार है
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
