श्याम प्यारे तेरे गीत गाता रहूं तू बुलाता रहे
श्याम प्यारे तेरे गीत गाता रहूं तू बुलाता रहे
श्याम प्यारे, तेरे गीत गाता रहूं,
तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं,
मैं आता रहूं,
बाबा ओ श्याम बाबा,
बाबा ओ श्याम बाबा।।
मैंने बचपन से तुमको ही ध्याया,
अपने ख्वाबों में तुमको बसाया,
याद आती रहे, यूं रुलाती रहे,
तुझे असुवन की भेंट चढ़ाता रहूं,
चढ़ाता रहूं,
बाबा ओ श्याम बाबा,
बाबा ओ श्याम बाबा।।
जबसे तेरी शरण में मैं आया,
जो ना सोचा था वो मैंने पाया,
तेरा एहसान है, तू मेहरबान है,
तेरे चरणों में सिर को झुकाता रहूं,
झुकाता रहूं,
बाबा ओ श्याम बाबा,
बाबा ओ श्याम बाबा।।
तेरे भजनों में अद्भुत है शक्ति,
तुझसे मिलने की इनमें है युक्ति,
इनमें भावों का स्रोत जो करे ओतप्रोत,
ऐसे भजनों से तुझको रिझाता रहूं,
रिझाता रहूं,
बाबा ओ श्याम बाबा,
बाबा ओ श्याम बाबा।।
श्याम ‘बिन्नू’ की है ये तमन्ना,
सदा फूटे ये भावों का झरना,
ऐ मेरे प्रियतम, ना रुके ये कलम,
मैं तो लिख-लिख के तुझको सुनाता रहूं,
सुनाता रहूं,
बाबा ओ श्याम बाबा,
बाबा ओ श्याम बाबा।।
श्याम प्यारे, तेरे गीत गाता रहूं,
तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं,
मैं आता रहूं,
बाबा ओ श्याम बाबा,
बाबा ओ श्याम बाबा।।
तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं,
मैं आता रहूं,
बाबा ओ श्याम बाबा,
बाबा ओ श्याम बाबा।।
मैंने बचपन से तुमको ही ध्याया,
अपने ख्वाबों में तुमको बसाया,
याद आती रहे, यूं रुलाती रहे,
तुझे असुवन की भेंट चढ़ाता रहूं,
चढ़ाता रहूं,
बाबा ओ श्याम बाबा,
बाबा ओ श्याम बाबा।।
जबसे तेरी शरण में मैं आया,
जो ना सोचा था वो मैंने पाया,
तेरा एहसान है, तू मेहरबान है,
तेरे चरणों में सिर को झुकाता रहूं,
झुकाता रहूं,
बाबा ओ श्याम बाबा,
बाबा ओ श्याम बाबा।।
तेरे भजनों में अद्भुत है शक्ति,
तुझसे मिलने की इनमें है युक्ति,
इनमें भावों का स्रोत जो करे ओतप्रोत,
ऐसे भजनों से तुझको रिझाता रहूं,
रिझाता रहूं,
बाबा ओ श्याम बाबा,
बाबा ओ श्याम बाबा।।
श्याम ‘बिन्नू’ की है ये तमन्ना,
सदा फूटे ये भावों का झरना,
ऐ मेरे प्रियतम, ना रुके ये कलम,
मैं तो लिख-लिख के तुझको सुनाता रहूं,
सुनाता रहूं,
बाबा ओ श्याम बाबा,
बाबा ओ श्याम बाबा।।
श्याम प्यारे, तेरे गीत गाता रहूं,
तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं,
मैं आता रहूं,
बाबा ओ श्याम बाबा,
बाबा ओ श्याम बाबा।।
तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं - Rajni Rajasthani | Shyam Bhajan | Tu Bulata Rahe Aur Main Aata Rahu
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
