जी कर रहा है आप पे ये जान वार दूँ

जी कर रहा है आप पे ये जान वार दूँ

 
जी कर रहा है आप पे ये जान वार दूँ

जी कर रहा है आप पे,
ये जान वार दूँ,
दो आँखों से मैं आपको,
दो आँखों से मैं आपको,
कितना निहार लूँ,
जी कर रहा है आप पे,
ये जान वार दूँ।।

बैठे हो आप सामने,
कैसे नज़र झुके,
तारीफ़ आपकी लब पे,
रोके भी ना रुके,
इकटक रहूँ निहारता,
इकटक रहूँ निहारता,
सदियाँ गुज़ार दूँ,
जी कर रहा है आप पे,
ये जान वार दूँ।।

मैं कैसे कह दूँ आपको,
उस चाँद सा हँसी,
वो आपसे ही माँगता,
खुद अपनी चाँदनी,
उस चाँद को ही तोड़कर,
उस चाँद को ही तोड़कर,
चरणों में डाल दूँ,
जी कर रहा है आप पे,
ये जान वार दूँ।।

बागों के फूल सांवरे,
क्या खुशनसीब हैं,
रहते सदा जो आपके,
इतने करीब हैं,
जो बस चले तो फूलों की,
जो बस चले तो फूलों की,
किस्मत उधार लूँ,
जी कर रहा है आप पे,
ये जान वार दूँ।।

बुझते हुए चिराग में,
फिर जान आ गई,
‘सोनू’ के चेहरे पर प्रभु,
मुस्कान आ गई,
तुमको ही देख देख कर,
तुमको ही देख देख कर,
खुद को सँवार लूँ,
जी कर रहा है आप पे,
ये जान वार दूँ।।

जी कर रहा है आप पे,
ये जान वार दूँ,
दो आँखों से मैं आपको,
दो आँखों से मैं आपको,
कितना निहार लूँ,
जी कर रहा है आप पे,
ये जान वार दूँ।।



जी कर रहा है आप पे | Jee Kar Raha Hai Aap Pe |Shyam Baba New Bhajan - Shubham Rupam

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post