मुझे बचाओ राम
भक्त जब तुम्हें बुलाते,राम तुम दौड़े आते, शरण में उनको लेके तुम, हरेक मुश्किल से बचाते। हो विपदाओं ने आकर घेरा, मुझे बचाओ राम, तुम बिन हो न जाए मेरे, जीवन की अब शाम। हे राघव रघुनंदन प्रभु, हे राघव रघुनंदन, हे राघव रघुनंदन, मेरे बिगड़े बनाओ काम, तुम बिन हो न जाए मेरे, जीवन की अब शाम। कितना मधुर है रूप आपका, कितनी मधुर प्रभु वाणी है, बैरी हो या भक्त आपने, सब पे दया बरसानी है। करके समर्पित सब कुछ तुमको, ध्यानु आठों याम, विपदाओं ने आकर घेरा, मुझे बचाओ राम। हे रघुकुल के राजदीप, तुम्हें रघुकुल रीति निभानी है, प्रभु मेरे विश्वास की नैया, तुमको ही पार लगानी है। डूब न जाऊं कर्म सिंधु में, हाथ लो मेरा थाम, विपदाओं ने आकर घेरा, मुझे बचाओ राम। अगर ये मेरे पाप का फल है, फिर भी मुझे बचाओ तुम, भक्त के वश में भगवान रहते, आज मुझे दिखलाओ तुम। चरणों में जीवन जो त्यागा, मिलेगा चरणों में धाम, विपदाओं ने आकर घेरा, मुझे बचाओ राम।
VIDEO
मुझे बचाओ राम Mujhe Bachao Ram | New Ram Bhajan | श्री राम जी के भजन | Sri Ram Songs ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Title - Mujhe Bachao Ram Singer - Ritesh Mishra Lyrics - Shardul Rathod
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।