तुम्हें और क्या दूं मैं दिल के सिवाय, तुमको हमारी उमर लग जाए, तुम्हे और क्या दूं मैं दिल के सिवाय, तुमको हमारी उमर लग जाए।
मुरादे हों पूरी सजे हर तमन्ना, मुहब्बत की दुनिया के तुम चांद बनना,
बहारों की मंजिल पे हंसना हंसाना, खुशी में हमारी भी आवाज सुनना, कभी जिन्दगी में कोई गम न आये, तुमको हमारी उमर लग जाए।
मुझे जो ख़ुशी है तुम्हें क्या बताऊं, भला दिल की धड़कन को कैसे छिपाऊं, कहीं हो न जाऊं खुशी से मैं पागल, तुम्हें देख कर और भी मुस्कुराऊं,
devotional Bhajan Lyrics in Hindi
खुदा दिलजलों की नजर से बचाए, तुमको हमारी उमर लग जाए।
सितारों से ऊंचा हो रूतबा तुम्हारा, बनो तुम हर इक जिन्दगी का सहारा, तुम्हें जिससे उल्फत हो मिल जाए तुमको, समझ लो हमारी दुआ का इशारा, मुक़द्दर तुम्हारा सदा जगमगाए, तुमको हमारी उमर लग जाए।
जन्मदिन के इस सुंदर गीत में स्नेह और शुभकामनाएं व्यक्त की गई हैं। इसमें कहा गया है कि हमारा दिल ही आपके लिए सबसे बड़ा तोहफा है और हमेशा आपकी लंबी उम्र की कामना करता है। गीत में यह भी कहा गया है कि आप की सारी इच्छाएं पूरी हों, और आप हमेशा खुश रहें। आपका जीवन चांद की तरह रोशन हो और आप हमेशा दूसरों का सहारा बनें। जन्मदिन के इस गीत में ईश्वर से प्रार्थना की गई है कि आप बुरी नजर से बचे रहें और आपका भाग्य हमेशा चमकता रहे। इस गीत में सच्चे प्यार, खुशी और उन्नति की आशा की गई हैं।
birthday गीत जन्मदिन पर गाएं बिल्कुल नया बहुत ही सुंदर बधाई गीत तुम्हें और क्या दूं मैं दिल के सिवाय
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।