तू मेरी गौरा बन जाना, मैं तेरा भोला बन जाऊं, मैं तुझे पायल ला दूंगा, तू मेरी रानी बन जाना।
तू मेरी गौरा बन जाना, मैं तेरा भोला बन जाऊं, मैं तुझे पायल ला दूंगा, तू मेरी रानी बन जाना।
मुस्कुराती गौरा देखो शिव को देख के, तू भी मुस्कुरा दे मुझको ऐसा देख के, शक्ति बिन शिव भी अधूरे लगते, तेरे बिन मैं भी तो अधूरा लगता।
तू मेरी गौरा बन जाना, मैं तेरा भोला बन जाऊं, मैं तुझे चुनर ला दूंगा, तू मेरी रानी बन जाना।
तू मेरी गौरा बन जाना, मैं तेरा भोला बन जाऊं, मैं तुझे चुनर ला दूंगा,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
तू मेरी रानी बन जाना।
ले के चलूं तुझको मैं तो शिव धाम में, बैठे देखो शिव गौरी साथ साथ में, त्रिपुण्ड देखो शिव के माथे कैसे चमके, गौरा भी क्या कम लागे है शिव के संग में।
मैं तेरा राजा बन जाऊं, तू मेरी रानी बन जाना, तू मेरी गौरा बन जाना, मैं तेरा भोला बन जाऊं, में तुझे पायल ला दूंगा, तू मेरी रानी बन जाना,
में तुझे चुनर ला दूंगा, तू मेरी रानी बन जाना।
शिव और पार्वती जी का प्रेम अद्भुत और दिव्य है। माता पार्वती ने शिव जी को पति रूप में पाने के लिए कठिन तपस्या की। उनकी भक्ति और प्रेम से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें अपनी अर्धांगिनी बना लिया। शिव और शक्ति का यह संगम सृष्टि के संतुलन और ऊर्जा का प्रतीक है। उनका प्रेम पति पत्नी का आदर्श है और भक्ति और समर्पण की महान मिसाल भी है। जय शिव शक्ति।
Instagram Trending MahaShiv Ratri Special Song - Tu Meri Gaura Ban Jana |Jeetu Sharma | lyrics video
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।