शिव भोला भंडारी, नज़र तेरी मुझ पर हो जाए, मेरा घर-आंगन भी खुशियों से भर जाए। शिव भोला भंडारी, नज़र तेरी मुझ पर हो जाए...
मेरे घर खुशियां हों और तुम आ जाना, मेरे दुख-सुख में भी साथ निभा जाना, तेरा हाथ दया का मेरे सिर पर हो जाए, शिव भोला भंडारी, नज़र तेरी मुझ पर हो जाए...
आंखों में अपनी, भोले, सदा प्रेम भाव रखना, मेरे मन की माला को, शिव शंकर, तुम सुनना, कैलाश पे डेरा है, अब मेरे दिल में हो जाए, शिव भोला भंडारी, नज़र तेरी मुझ पर हो जाए...
विष का प्याला पीकर जग को अमृत दिया है, मैं बालक हूं तेरा, सब कुछ तुझसे लिया है, ॐ नमः शिवाय मंत्र मेरे दिल में छप जाए, शिव भोला भंडारी, नज़र तेरी मुझ पर हो जाए...
Nazar Teri Mujh Pe Ho Jaye | Bhole Baba Hit Song | Vicky Sharma | shiv ji ke bhajan 2022 | JMD
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।