तारों की बारात है खुशियों की सौगात है, भोलेबाबा गौरा जी की शादी वाली रात है।
घुंगरू की झंकार है प्रेम की सौगात है, भोले बाबा गौरा जी की शादी वाली रात है।
चांद तारे जैसे सुन्दर लगते हैं आकाश में,
पार्वती शिव लगते सुन्दर दोनों एक साथ में, फूल कलियां संग में खिलते जैसे एक ही बाग में, सजें हैं शिव जी सजीं हैं गौरा मैया उनके साथ में।
शुभ दिन मंगल बेला शिव रात्रि वाली रात है, भोले बाबा गौरा जी की शादी वाली रात है।
फूलों की माला लेके मां आयी शिव के सामने, जय माला कर शिव के संग में हाथ उनका थामने, सात फेरे सात रस्में प्रेम डोर बांधने,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
अग्नि को आहुति देते साक्षी उनको मानके।
डमरू संग शहनाई गूंजे ऐसी खुशी की बात है, भोले बाबा गौरा जी की शादी वाली रात है।
फूलों की बरसात हैं मेहंदी वाले हाथ हैं, भोले बाबा गौरा जी की शादी वाली रात है।
भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह फाल्गुन मास की त्रयोदशी तिथि को हुआ था। जिसे आज भी महाशिवरात्रि के रूप में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। माता पार्वती ने शिवजी को पति रूप में प्राप्त करने के लिए कठोर तपस्या की थी। उनकी भक्ति और तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें अपनी अर्धांगिनी बनाया था। यह विवाह केवल एक सांसारिक संबंध नहीं है ये शिव और शक्ति के मिलन का प्रतीक है। जय शिव शक्ति।
Bhole Baba Gaura Ji Ki Shadi | Jeetu Sharma | Taron Ki Barat Hai Khusiyon Ki Saugat Hai
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।