हनुमत चरनन की रज दे दो पवन कुमार हनुमत चरनन की रज दे दो, पवन कुमार, जाहि बिधि चाहे कीजिए, हम सब का उद्दार।
हनुमत राम के परम दासा, पूरी करे सारी अभिलाषा।
राम है जहां वहां हनुमाना, पवनपुत्र हे कृपा निधाना, राम हनुमान एक प्रेम भाषा, हनुमत राम के परम दासा, पूरी करे सारी अभिलाषा।
सिया का पता हनुमत ने किया, राम की मुद्रिका सिया को दिया, राम को बताई सिया की निराशा, हनुमत राम के परम दासा, पूरी करे सारी अभिलाषा।
हनुमान जी के चरणों की रज बहुत ही पावन और चमत्कारी मानी जाती है। इसे पाने से सभी बिगड़े काम संवर जाते हैं और जीवन में शुभ फल मिलते हैं। जो भक्त सच्चे मन से हनुमान जी की भक्ति करता है, उसे उनका आशीर्वाद मिलता है। उनकी कृपा से सभी संकट दूर हो जाते हैं और मन को शांति मिलती है। हनुमान जी का नाम लेने से जीवन में सफलता और सुख-संपत्ति बढ़ती है।
हनुमत राम के परम दासा ~ Ram Hanuman Bhajan | Jai Shree Ram | Hindi Bhajan 2025
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।