मेरा जीवन खिल जाए सांवरिया इक तुम्हारे साथ
मेरा जीवन खिल जाए सांवरिया, इक तुम्हारे साथ जो तू रख दे सिर पर मेरे, अपना सलोना हाथ। झुलस रहे हैं कष्टों में हम, प्रेम की छैया कर दे तू, बिन मांझी ये नाव चले न, बन पतवार खिवैया तू। मेरा रास्ता रोशन कर देना, कट जाए मेरी राह। मेरा जीवन खिल जाए सांवरिया, इक तुम्हारे साथ, जो तू रख दे सिर पर मेरे, अपना सलोना हाथ। सदा-सदा से शरणागत को, अपने गले लगाते हो, तुमको तुमसे जो मांग ले, उस घट में ही बस जाते हो। चाहे जैसा भी हो रास्ता, तुम देना मेरा साथ। मेरा जीवन खिल जाए सांवरिया, इक तुम्हारे साथ, जो तू रख दे सिर पर मेरे, अपना सलोना हाथ।
VIDEO
Janmashtami Special Songs :- Sawariya Rakhde Sar Pe Hath | Krishan Ji Ke Bhajan | Krishna Bhajan ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song : Sawariya Rakhde Sar Pe HathSinger : Bindu Singh Lyrics : Bindu singh Music : Ename Choriographr : Sam
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।