जुड़ गया जब से नाता राम से जुड़ गया जब से नाता राम से, मतलब नहीं मुझे किसी काम से।
राम की जब से दया मिली है, किस्मत मेरी तब से खुली है, राम कृपा से दुख की ये रातें, जीवन में खुशियों में ढली हैं, अंतर्मन की डोर, बंधी प्रभु राम के धाम से,
जुड गया जब से नाता राम से, जुड गया जब से नाता राम से।
बस इतनी ही विनय करें हम, ध्यान राम का सदा धरें हम, राम की दृष्टि जो हो जाए, राम नाम मन धीर धरें हम, हर दिन का आरंभ करें, श्री राम के नाम से, जुड गया जब से नाता राम से, मतलब नहीं मुझे किसी काम से।
Ram Bhajan Lyrics in Hindi RaamBhajanLyrics
दीन हीन दुखियों के दाता, करुणा सिंधु भाग्य विधाता, आनंद मंगल के घन बरसें, जब जुड़ जाता राम से नाता, राम नाम है मुक्ति दिलाता, क्रोध और काम से, जुड़ गया जब से नाता राम से, मतलब नहीं मुझे किसी काम से।
भगवान श्रीराम करुणा के सागर हैं। उनकी कृपा से असंभव भी संभव हो जाता है और हम सभी संकटों से मुक्त हो जाते हैं। श्रीराम की कृपा अनंत और असीमित है। श्रीराम का जीवन मर्यादा, प्रेम और धर्म का प्रतीक है। उनके नाम का स्मरण करने से हमारे जीवन में शांति, आनंद और सफलता मिलती है। उनकी भक्ति से जीवन की हर कठिनाई आसानी से दूर हो जाती है। जब भी जीवन में कोई कठिनाई आय तो हमें केवल इतना याद रखना चाहिए: राम कृपा जहँ देखा जाई,
तहँ सपनेहुँ भय नाहिं कछु भाई। अर्थात जहां श्रीराम की कृपा होती है वहां भय का कोई स्थान नहीं होता। जय श्रीराम।
जुड़ गया नाता राम से Jud Gaya Nata Ram Se | New Ram Bhajan | श्री राम जी के भजन | Sri Ram Songs
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।