किस अदा से खड़ी है वृषभानु नंदिनी
किस अदा से खड़ी है वृषभानु नंदिनी, भानु नंदिनी, कीरत नंदिनी। हो, किस अदा से... जय हो, खड़ी है वृषभानु नंदिनी... नथ वे सर, कानन में कुंडल, नागिन-सी लट, कारे कुंतल। हो, गले मोतियन... जय हो, लड़ी है वृषभानु नंदिनी... किस अदा से खड़ी है... घूम घुमारो, लहंगा पहरे, नील चुनरिया, शीश पे फहरे। हो, चोली हीरन... जय हो, जड़ी है वृषभानु नंदिनी... किस अदा से खड़ी है... रमण बिहारी, संग में विराजे, देख छवि, कोटि शशि लाजे। हो, श्यामा रस की... जय हो, लड़ी है वृषभानु नंदिनी... किस अदा से खड़ी है...
VIDEO
Ki Ada Se Khadi Hai · Bhaiya Krishan Das (Sirsa Wale) · Dinesh Kumar · Shyama Sakhi ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
You may also like
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।