तेरी महिमा अपरंपार वृषभानु दुलारी

तेरी महिमा अपरंपार वृषभानु दुलारी श्रीराधे


तेरी महिमा अपरंपार,
वृषभानु दुलारी श्री राधे।
हो वृषभानु दुलारी श्री राधे,
तुम हो सच्ची सरकार।
वृषभानु दुलारी श्री राधे...
तेरी महिमा अपरंपार...

सारे जग की रखवाली है,
कष्टों को हरने वाली है।
तुझे पूजे यह संसार,
वृषभानु दुलारी श्री राधे...
तेरी महिमा अपरंपार...

दीनन की सुनने वाली है,
भक्तन की यह रखवाली है।
इन चरणों में सुखधाम,
वृषभानु दुलारी श्री राधे...
तेरी महिमा अपरंपार...

दुनिया ने जब मुझे ठुकराया,
भटका, तब शरण तेरी आया।
मेरा कर दो बेड़ा पार,
वृषभानु दुलारी श्री राधे...
तेरी महिमा अपरंपार...


तेरी महिमा अपरम्पार वृषभानु दुलारी श्री राधे~Teri mahima aprampar vrashbhanu dulari sri radhe bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Album - Barsane Main Dhoom Machi Hori Ki
Song - Teri Mahima Upram Par
Label - BBM Series
 
वृषभानु हिंदू धर्मग्रंथों में वर्णित हैं, जो देवी राधा के पिता हैं। पद्म पुराण के अनुसार, वृषभानु बरसाना के गोपों के राजा थे और दस लाख गायों के स्वामी थे। उनका विवाह कीर्तिदा से हुआ था, और उनकी पुत्री राधा को देवी लक्ष्मी का अवतार माना जाता है। 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post