इक नजर कृपा की करदो लाडली श्रीराधे

इक नजर कृपा की करदो लाडली श्रीराधे


Ek Najar Kripa Ki Kardo

इक नजर कृपा की करदो,
लाडली श्री राधे,
लाडली श्री राधे,
लाडली श्री राधे,
भक्तों की दासी की झोली भरदो,
लाडली श्री राधे।

मैं तो राधा राधा सदा ही रटूं,
कभी द्वार से लाड़ली के ना हटूं,
मेरे शीश कमल पग धर दो,
लाडली श्री राधे,
इक नज़र कृपा की करदो,
लाडली श्री राधे।

मेरी आस ना टूटे कभी,
इस तन से प्राण जाये तभी,
मुझे निज दर्शन का वर दो,
इक नज़र कृपा की करदो,
लाडली श्री राधे

इक नजर कृपा की करदो,
लाडली श्री राधे,
लाडली श्री राधे,
लाडली श्री राधे,
भक्तों की दासी की झोली भरदो,
लाडली श्री राधे।


Laadli Shri Radhey - Ik Nazar Kripa Ki Kardo - Radharani Bhajan - Nikita - Radheys Sankirtan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song - Ik Nazar Kripa Ki Kardo Laadli Shri Radhey
Lyrics- Traditional
Singer - Nikita 

राधा रानी के आशीर्वाद से ही भगवान श्री कृष्ण की असीम कृपा प्राप्त होती  हैं। राधा रानी के स्मरण मात्र से ही साधक के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करता है। उनकी कृपा से व्यक्ति के मन और आत्मा को शुद्धि मिलती है, जिससे जीवन के हर पहलू में दिव्यता का अनुभव होता है।
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें