मुझको भी कर दे खुशहाल मेरे भोले बाबा
मुझको भी कर दे खुशहाल मेरे भोले बाबा
मुझको भी कर दे खुशहाल,
मेरे भोले बाबा, कब तक रहूंगा इस हाल?
मैंने सुना कि तू दयालु बड़ा है,
जिसको भी देखो, तेरे दर पे खड़ा है,
चौखट पे मेरा भी है भाल,
मेरे भोले बाबा, कब तक रहूंगा इस हाल?
तुझको मनाऊंगा, मैं गुण तेरे गाऊंगा,
चंदन लगाऊंगा, मैं कांवड़ चढ़ाऊंगा,
भेंट चढ़ाऊंगा फूलों की माल,
मेरे भोले बाबा, कब तक रहूंगा इस हाल?
बजता है दुनिया में तेरा ही डंका,
तू जो चाहे, दे दे सोने की लंका,
तेरे होते, मेरा क्यों ये हाल?
मेरे भोले बाबा, कब तक रहूंगा इस हाल?
धन, यश, धर्म, बुद्धि और शक्ति,
करुणा, विनय, प्रेम और भक्ति,
कर दे सभी से मालामाल,
मेरे भोले बाबा, कब तक रहूंगा इस हाल?
मेरे भोले बाबा, कब तक रहूंगा इस हाल?
मैंने सुना कि तू दयालु बड़ा है,
जिसको भी देखो, तेरे दर पे खड़ा है,
चौखट पे मेरा भी है भाल,
मेरे भोले बाबा, कब तक रहूंगा इस हाल?
तुझको मनाऊंगा, मैं गुण तेरे गाऊंगा,
चंदन लगाऊंगा, मैं कांवड़ चढ़ाऊंगा,
भेंट चढ़ाऊंगा फूलों की माल,
मेरे भोले बाबा, कब तक रहूंगा इस हाल?
बजता है दुनिया में तेरा ही डंका,
तू जो चाहे, दे दे सोने की लंका,
तेरे होते, मेरा क्यों ये हाल?
मेरे भोले बाबा, कब तक रहूंगा इस हाल?
धन, यश, धर्म, बुद्धि और शक्ति,
करुणा, विनय, प्रेम और भक्ति,
कर दे सभी से मालामाल,
मेरे भोले बाबा, कब तक रहूंगा इस हाल?
Mujhko Bhi Kar De Khushaal - Swami Sanjay Prabhakaranand | Shiv Bhajan | Sanskar Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song : Mujhko Bhi Kar De Khushaal
Singer : Swami Sanjay Prabhakaranand
Lyricst : Naresh Shandilya
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song : Mujhko Bhi Kar De Khushaal
Singer : Swami Sanjay Prabhakaranand
Lyricst : Naresh Shandilya
You may also like
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
