मेरी तकदीर में क्या लिखा जब तक साँसें चलेगी, होगी तेरी दरकार, मर भी गया तो रखना प्रभु, तेरे दरबार।
मेरी तकदीर में क्या लिखा, तू ही जाने मेरे सांवरे, दास व्याकुल दर्श के बिना, दे दे चरणों की तू छाँव रे, जब तक साँसें चलेगी,
होगी तेरी दरकार, मर भी गया तो रखना प्रभु, तेरे दरबार।
मेरी जन्नत है तेरा ही दर, भटकूँ मैं क्यों इधर से उधर, जीना मरना शरण में तेरी, बाबा कर दो न इतनी मेहर, जब तक साँसें चलेगी, होगी तेरी दरकार, मर भी गया तो रखना प्रभु, तेरे दरबार।
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
मन रसिक बस यह चाहे प्रभु, चरणों की तेरी खाक बनूँ, शोहरतों की तमन्ना नहीं, तेरे दाने पे हरदम पलूँ, जब तक साँसें चलेगी, होगी तेरी दरकार, मर भी गया तो रखना प्रभु, तेरे दरबार।
कृष्णा को "सांवरा" इसलिए कहा जाता है क्योंकि उनका रंग सांवला (गहरा श्याम या नीला-काला) था। हिंदू धर्म के अनुसार, भगवान कृष्ण का रंग बादलों की तरह गहरा और मनमोहक था, जो उनकी दिव्यता और सौंदर्य का प्रतीक है। "सांवरा" शब्द उनके इसी रंग के कारण उनके नाम के साथ जुड़ गया। यह शब्द उनकी सुंदरता और आकर्षण को दर्शाता है।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।