मेरी तकदीर में क्या लिखा तू ही जाने
मेरी तकदीर में क्या लिखा तू ही जाने मेरे सांवरे
मेरी तकदीर में क्या लिखा
जब तक साँसें चलेगी,
होगी तेरी दरकार,
मर भी गया तो रखना प्रभु,
तेरे दरबार।
मेरी तकदीर में क्या लिखा,
तू ही जाने मेरे सांवरे,
दास व्याकुल दर्श के बिना,
दे दे चरणों की तू छाँव रे,
जब तक साँसें चलेगी,
होगी तेरी दरकार,
मर भी गया तो रखना प्रभु,
तेरे दरबार।
मेरी जन्नत है तेरा ही दर,
भटकूँ मैं क्यों इधर से उधर,
जीना मरना शरण में तेरी,
बाबा कर दो न इतनी मेहर,
जब तक साँसें चलेगी,
होगी तेरी दरकार,
मर भी गया तो रखना प्रभु,
तेरे दरबार।
मन रसिक बस यह चाहे प्रभु,
चरणों की तेरी खाक बनूँ,
शोहरतों की तमन्ना नहीं,
तेरे दाने पे हरदम पलूँ,
जब तक साँसें चलेगी,
होगी तेरी दरकार,
मर भी गया तो रखना प्रभु,
तेरे दरबार।
जब तक साँसें चलेगी,
होगी तेरी दरकार,
मर भी गया तो रखना प्रभु,
तेरे दरबार।
मेरी तकदीर में क्या लिखा,
तू ही जाने मेरे सांवरे,
दास व्याकुल दर्श के बिना,
दे दे चरणों की तू छाँव रे,
जब तक साँसें चलेगी,
होगी तेरी दरकार,
मर भी गया तो रखना प्रभु,
तेरे दरबार।
मेरी जन्नत है तेरा ही दर,
भटकूँ मैं क्यों इधर से उधर,
जीना मरना शरण में तेरी,
बाबा कर दो न इतनी मेहर,
जब तक साँसें चलेगी,
होगी तेरी दरकार,
मर भी गया तो रखना प्रभु,
तेरे दरबार।
मन रसिक बस यह चाहे प्रभु,
चरणों की तेरी खाक बनूँ,
शोहरतों की तमन्ना नहीं,
तेरे दाने पे हरदम पलूँ,
जब तक साँसें चलेगी,
होगी तेरी दरकार,
मर भी गया तो रखना प्रभु,
तेरे दरबार।
Ankit Pandey- अरदास | Jab Tak Sanseinn Chalegi | Shyam Bhajan 2022 | Govind Bhakti Classic
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
कृष्णा को "सांवरा" इसलिए कहा जाता है क्योंकि उनका रंग सांवला (गहरा श्याम या नीला-काला) था। हिंदू धर्म के अनुसार, भगवान कृष्ण का रंग बादलों की तरह गहरा और मनमोहक था, जो उनकी दिव्यता और सौंदर्य का प्रतीक है। "सांवरा" शब्द उनके इसी रंग के कारण उनके नाम के साथ जुड़ गया। यह शब्द उनकी सुंदरता और आकर्षण को दर्शाता है।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
कृष्णा को "सांवरा" इसलिए कहा जाता है क्योंकि उनका रंग सांवला (गहरा श्याम या नीला-काला) था। हिंदू धर्म के अनुसार, भगवान कृष्ण का रंग बादलों की तरह गहरा और मनमोहक था, जो उनकी दिव्यता और सौंदर्य का प्रतीक है। "सांवरा" शब्द उनके इसी रंग के कारण उनके नाम के साथ जुड़ गया। यह शब्द उनकी सुंदरता और आकर्षण को दर्शाता है।
Singer- Ankit Pandey
Lyrics- Rinku Shrivas Rasik
Music- Aman Dhiman
Director- Anuj Ramgarhiya
Lyrics- Rinku Shrivas Rasik
Music- Aman Dhiman
Director- Anuj Ramgarhiya
You may also like
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
