भक्तों चलो गाते चलो खाटू चलो रे

भक्तों चलो गाते चलो खाटू चलो रे


भक्तों, चलो गाते चलो, खाटू चलो रे,
श्याम बाबा ने बुलाया, चलो खाटू चलो रे...

मुझे श्याम का संदेशा कुछ ऐसे मिला रे,
मुझे सपने में बाबा का खत मिला रे,
सपने में देखा मैंने श्याम प्यारा रे,
श्याम बाबा ने बुलाया, चलो खाटू चलो रे,
भक्तों, चलो गाते चलो, खाटू चलो रे...

चलो रींगस से मिलकर निशान उठाएं,
चलो बाबा को मिलकर निशान चढ़ाएं,
सपने में देखा निशान प्यारा रे,
श्याम बाबा ने बुलाया, चलो खाटू चलो रे,
भक्तों, चलो गाते चलो, खाटू चलो रे...

श्याम कुंड में डुबकी तो जो भी लगाए,
श्याम नैया तो पल में ही पार लगाए,
सपने में देखा श्याम कुंड प्यारा रे,
श्याम बाबा ने बुलाया, चलो खाटू चलो रे,
भक्तों, चलो गाते चलो, खाटू चलो रे...


Bhakto Chalo Gate Chalo Khatu Chalo Re by sachin shiv solanki || New Khatu Shyam Bhajan.

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Singer : Sachin Shiv Solanki
Lyrics : Deependra Singh Chouhan
Mixing & Mastering : Himanshu Jain
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post