देख आए गौरा तेरे दूल्हे का हाल भजन
देख आए गौरा तेरे दूल्हे का हाल
देख आए गौरा तेरे दूल्हे का हाल,
तेरा दूल्हा कमाल, तेरा दूल्हा कमाल।
काली-काली जटा लटक रही सिर पे,
बीच में बह रही गंगा की धार।
तेरा दूल्हा कमाल, तेरा दूल्हा कमाल,
देख आए गौरा तेरे दूल्हे का हाल।
तिलक नहीं माथे, पर चंदा दमकता,
काले-काले नाग गले में लहराए।
तेरा दूल्हा कमाल, तेरा दूल्हा कमाल,
देख आए गौरा तेरे दूल्हे का हाल।
अंग भभूति, तन बाघांबर लिपटा,
डम-डम डमरू बजावत आए।
तेरा दूल्हा कमाल, तेरा दूल्हा कमाल,
देख आए गौरा तेरे दूल्हे का हाल।
भूत-प्रेतों को बारात में लाए,
सुल्फा, गांजा चढ़ावत आए।
तेरा दूल्हा कमाल, तेरा दूल्हा कमाल,
देख आए गौरा तेरे दूल्हे का हाल।
घोड़ा-गाड़ी संग नहीं लाए,
नंदी पर बैठ मटकते आए।
तेरा दूल्हा कमाल, तेरा दूल्हा कमाल,
देख आए गौरा तेरे दूल्हे का हाल।
तेरा दूल्हा कमाल, तेरा दूल्हा कमाल।
काली-काली जटा लटक रही सिर पे,
बीच में बह रही गंगा की धार।
तेरा दूल्हा कमाल, तेरा दूल्हा कमाल,
देख आए गौरा तेरे दूल्हे का हाल।
तिलक नहीं माथे, पर चंदा दमकता,
काले-काले नाग गले में लहराए।
तेरा दूल्हा कमाल, तेरा दूल्हा कमाल,
देख आए गौरा तेरे दूल्हे का हाल।
अंग भभूति, तन बाघांबर लिपटा,
डम-डम डमरू बजावत आए।
तेरा दूल्हा कमाल, तेरा दूल्हा कमाल,
देख आए गौरा तेरे दूल्हे का हाल।
भूत-प्रेतों को बारात में लाए,
सुल्फा, गांजा चढ़ावत आए।
तेरा दूल्हा कमाल, तेरा दूल्हा कमाल,
देख आए गौरा तेरे दूल्हे का हाल।
घोड़ा-गाड़ी संग नहीं लाए,
नंदी पर बैठ मटकते आए।
तेरा दूल्हा कमाल, तेरा दूल्हा कमाल,
देख आए गौरा तेरे दूल्हे का हाल।
सावन स्पेशल।।DEKH AAYE GAURA TERE DULHE KA HAAL
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
SINGER : SUMAN SHARMA
You may also like
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
