भजले प्यारे सांझ सवेरे, इक माला हरि नाम की, जिस माला में राम नहीं हैं, वो माला किस काम की, बोलो राम राम राम।
नाम के बल पर अंगद जी ने, रावन को ललकारा था, लेकर नाम प्रभु का उसने,
सभा में पैर जमाया था, महिमा अपरम्पार है, प्रभु राम चंदर भगवान की, जिस माला में राम नही हैं, वो माला किस काम की।
इक माला तो बजरंगी ने, मां सीता से पाई थी, बजरंगी ने तोड़ तोड़ कर, भूमि पर बिखराई थी, बजरंगी के हृदय बसी थी,
Ram Bhajan Lyrics in Hindi RaamBhajanLyrics
मूरत सीता राम की, जिस माला में राम नही है, वो माला किस काम की।
बड़े भाग से तुम ने भाई, मानव तन ये पाया है, काम करो तुम कोई जिस में, प्रभु सन्देश पाया, सब मिल कर अब जय बोलो, प्रभु राम चंदर भगवान की, जिस माला में राम नहीं हैं,
वो माला किस काम की।
भगवान का नाम जपने से ही जीवन सार्थक होता है। सुबह शाम प्रभु के नाम की माला जपना हमारे मन को शुद्ध करता है और हमें सच्चे मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। जिस माला में राम का नाम नहीं वह व्यर्थ है क्योंकि राम नाम ही जीवन की सच्ची पूंजी है। राम नाम की महिमा अपरम्पार है। बजरंगबली को माता सीता से जो माला मिली थी उन्होंने उसे तोड़कर जमीन पर बिखेर दिया क्योंकि उनके हृदय में श्री राम सीता का वास था। हमें यह मानव जन्म बहुत भाग्य से मिला है। इसलिए इसे व्यर्थ न जाने दें। ऐसे कार्य करें जिनमें प्रभु का संदेश छिपा हो, जिनसे दूसरों का भी भला हो। यही जीवन का सच्चा उद्देश्य है। श्री रामचंद्र भगवान की जय।
"जिस माला में राम नहीं " राम नाम की महिमा का बहुत खूबसूरत वर्णन || Bala Goyal @Shriharidiwane
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।