बड़ा छलिया है कुंज बिहारी, सताए दिन रैन मुझे, छेड़ने के तो ढूंढे बहाने, पीछे पीछे आजाए बरसाने, दिखाए टेढ़े नैन मुझे, बिन छेड़े, हो बिन छेड़े, तुम्हे राधा प्यारी, न आए सुख चैन मुझे।
बंसी बजाए छेल बिहारी, चैन चुराए राधा प्यारी, जादू जगाए छेल बिहारी, मन भरमाए राधा प्यारी, गेल गली में बाट में घेरे, तट पनघट घर घाट में घेरे।
ना छेड़े ना सताए कान्हा, नेह निभाने आए कान्हा, राधा यो मत म्हारो ताने, मैं तो आया नेह निभाने, नहीं रोकू ओ नहीं रोकू, जो डगर तुम्हारी, न आए सुख चैन मुझे।
हर पल बंसी पट है कान्हा, जमुना जी के तट है राधा, धिट बड़ा नटखट है कान्हा, जाओ कहीं विकट है राधा।
रसिया से ही रूप छुपाओ, झूठा मूठा मान दिखाओ, कर झूठा होरी का बहाना, तुम तो चाहो रंग लगाना।
हर होरी में करें बरजोरी, रंग लगावे बैयां मरोरी,
Holi Bhajan
रंग डारे, ओ रंग डारे चुनर चोली सारी, सतावे दिन रैन मुझे।
बिन छेड़े तुम्हे राधा प्यारी, न आए सुख चैन मुझे, अरे अरे अरे अरे, राधा मैं तो रूप का रसिया, मनमोहन सबके मन बसिया।
माखन मिसरी रूप और रसिया, मनमोहन सबके मन बसिया, तुझ पे तन मन धन बलिहारी, तुझ पे हो गई वारी वारी, कहीं तेरे बिना राधा प्यारी, न आए सुख चैन मुझे।
देखो यूं न सताओ कान्हा, आओ निकट तो आओ राधा, मुंह से यूं न करो बरजोरी,
एक डगर है तोरी मोरी।
मैं भी मानूं तुम हो हमारे, आओ प्रिये तुम साथ हमारे, तन मन प्राण समर्पित कर दूं, तुमको जीवन अर्पित कर दूं।
दोनों सच्चा नेह निभाए, दो से चलो एक हो जाए, राधे कृष्णा पे, सभ बलिहारी, रीझावे दिन रैन हमें।
राधे कृष्णा पे, सभ बलिहारी, रीझावे दिन रैन हमें।
श्रीकृष्ण की चंचलता और राधा के प्रति उनके प्रेम अनंत है। कान्हा बहाने बनाकर राधा रानी को सताते हैं, टेढ़ी नजरों से उन्हें देखते हैं और बिना छेड़े चैन नहीं लेने देते हैं। राधा रानी शिकायत करती हैं लेकिन कान्हा प्रेम भरे अंदाज में कहते हैं कि वे तो सच्चे रसिया हैं जो केवल प्रेम निभाने आए हैं। होली का बहाना बनाकर वे राधा पर रंग डालते हैं और अंत में प्रेम और भक्ति का सुंदर संगम दिखाते हैं। राधे कृष्णा की जय।
बड़ा छलिया है कुंज बिहारी Bada Chaliya Hai Kunj Bihari - Radha Krishna Holi Song | Holi Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।