घाघरे में घुंघरू जड़ा दे रसिया

घाघरे में घुंघरू जड़ा दे रसिया


घाघरे में घुंघरू जड़ा दे रसिया,
घाघरे में घुंघरू जड़ा दे रसिया,
फिर खेलूंगी होली,
खेलूंगी होली,
कान्हा खेलूंगी होली,
घाघरे में होए होए,
घुंघरू जड़ा दे रसिया।

मैया से कह के,
मेरी साड़ी मंगा दे,
बाबा से कह के,
मेरी चुनर मंगा दे,
हो चुनरी में होए होए,
गोटा लगा दे रसिया,
फिर खेलूंगी होली,
खेलूंगी होली,
कान्हा खेलूंगी होली,
घाघरे में होए होए,
घुंघरू जड़ा दे रसिया।

मइया से कह के,
मेरे कंगन बनवा दे,
बाबा से कह के,
मुझे हरवा मंगा दे,
हो हाथों में होए होए,
मेहंदी लगा दे रसिया।

फिर खेलूंगी होली।
खेलूंगी होली कान्हा,
खेलूंगी होली,
घाघरे में होए होए,
घुंघरू जड़ा दे रसिया।

मइया से कह के,
मेरी तगड़ी मंगा दे,
बाबा से कह के,
मुझे गुच्छा दिला दे,
हो गुच्छे में होए होए,
लटकन लगा दे रसिया।

फिर खेलूंगी होली।
खेलूंगी होली कान्हा,
खेलूंगी होली,
घाघरे में होए होए,
घुंघरू जड़ा दे रसिया।

मइया से कह के,
मेरी पायल मंगा दे,
बाबा से कह के,
मुझे बिछुए मंगा दे,
हो पैरों में होए होए,
महावर लगा दे रसिया,
फिर खेलूंगी होली,
खेलूंगी होली कान्हा,
खेलूंगी होली,
घाघरे में होए होए,
घुंघरू जड़ा दे रसिया।

मैया से कह के,
मेरा टीका मंगा दे,
बाबा से कह के,
मुझे नथनी मंगा दे,
हो नथनी में होए होए,
हीरा जड़ा दे रसिया,
फिर खेलूंगी होली।

खेलूंगी होली कान्हा,
खेलूंगी होली,
घाघरे में होए होए,
घुंघरू जड़ा दे रसिया।

भामा को बुला दे जरा,
रुक्मिणी को बुला दे,
बाबा से कह के,
मुझे रंग मंगा दे,
हो राधे को होए होए,
संग में लाए रसिया,
फिर खेलूंगी होली।

खेलूंगी होली कान्हा,
खेलूंगी होली,
घाघरे में होए हो,
घुंघरू जड़ा दे रसिया।

हो हो हो हो होली है
नंद गांव का छोरा है,
बरसाने की छोरी है,
हो हो हो हो होली है।

राधा के श्रृंगार और होली खेलने की उत्सुकता से सभी आनंदित है। राधा जी कान्हा से अनुरोध करती हैं कि वे उनके घाघरे में घुंघरू जड़ दें जिससे वे आनंदपूर्वक होली खेल सकें। वे अपनी मैया और बाबा से विभिन्न वस्त्र, आभूषण और श्रृंगार सामग्री मंगाने की इच्छा व्यक्त करती हैं। जय राधाकृष्ण।


होली स्पेशल भजन || राधे को संग में लाइयो रसिया||खनकता हुआ होली भजन खेलूंगी होली #holibhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

You may also like
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post