जय जय गणेश भगवान नहीं कोई भी आप समान

जय जय गणेश भगवान नहीं कोई भी आप समान

जय जय गणेश भगवान,
नहीं कोई भी आप समान,
दे दो प्रभु वरदान,
तुम्हीं सारे सुखकर्ता हो,
तुम्हीं सारे दुखहर्ता,
तुमसा ना कोई महान,
तुमसा ना कोई महान।।

मैं एक सवाली हूँ,
संसार का मारा,
चरणों में आया हूँ,
जग छोड़ के सारा,
चरणों में ठिकाना दो,
मुझे जीने का बहाना दो,
देव दया के निधान,
तुम्हीं सारे सुखकर्ता हो,
तुम्हीं सारे दुखहर्ता,
तुमसा ना कोई महान,
तुमसा ना कोई महान।।

मन भोग में अटका,
तन रोग ने खाया,
दुनिया की माया ने,
दिन-रात भटकाया,
अब तो दया कर दो प्रभु,
थोड़ी कृपा कर दो,
हो जाए कल्याण,
तुम्हीं सारे सुखकर्ता हो,
तुम्हीं सारे दुखहर्ता,
तुमसा ना कोई महान,
तुमसा ना कोई महान।।

जय जय गणेश भगवान,
नहीं कोई भी आप समान,
दे दो प्रभु वरदान,
तुम्हीं सारे सुखकर्ता हो,
तुम्हीं सारे दुखहर्ता,
तुमसा ना कोई महान,
तुमसा ना कोई महान।।


Sabse Pahle Teri Pooja Dj song mix by GUDDU raj super hits

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post