मेरे भोलेनाथ जी रहना मेरे साथ ही
मेरे भोलेनाथ जी रहना मेरे साथ ही
सब ने छोड़ा मुझको शम्भू तू मुझको अपना ले,
घर है मेरा तू ही शम्भू अपने दिल में बसा ले,
शून्य से मेरे सफर को नंदी शिव तक तुम पहुंचा दो,
कैसे ध्यान करूं शंकर का नंदी मुझे बता दो,
रहूं तेरे सामने जैसे नंदी और आप जी,
मेरे भोले नाथ जी रहना मेरे साथ ही,
मेरे भोले नाथ जी रहना मेरे साथ ही।
जिस जग को शिव ने बनाया है,
वो ही शिव से पराया है,
मन में शिव का वास नहीं,
बसी बेकार की माया है,
भोले आये हो तुम,
जब जब मैंने आवाज दी,
मेरे भोलेनाथ जी रहना मेरे साथ ही,
मेरे भोलेनाथ जी रहना मेरे साथ ही।
छोड़ी थी उम्मीद जहां पे,
शिव मिले मुझको वहां पे,
अब ना रखना दूर मुझे,
शिव रख लो अपना दास बना के,
दुनिया की नहीं जरूरत मुझको तो है आपकी,
मेरे भोलेनाथ जी रहना मेरे साथ ही,
मेरे भोलेनाथ जी रहना मेरे साथ ही।
घर है मेरा तू ही शम्भू अपने दिल में बसा ले,
शून्य से मेरे सफर को नंदी शिव तक तुम पहुंचा दो,
कैसे ध्यान करूं शंकर का नंदी मुझे बता दो,
रहूं तेरे सामने जैसे नंदी और आप जी,
मेरे भोले नाथ जी रहना मेरे साथ ही,
मेरे भोले नाथ जी रहना मेरे साथ ही।
जिस जग को शिव ने बनाया है,
वो ही शिव से पराया है,
मन में शिव का वास नहीं,
बसी बेकार की माया है,
भोले आये हो तुम,
जब जब मैंने आवाज दी,
मेरे भोलेनाथ जी रहना मेरे साथ ही,
मेरे भोलेनाथ जी रहना मेरे साथ ही।
छोड़ी थी उम्मीद जहां पे,
शिव मिले मुझको वहां पे,
अब ना रखना दूर मुझे,
शिव रख लो अपना दास बना के,
दुनिया की नहीं जरूरत मुझको तो है आपकी,
मेरे भोलेनाथ जी रहना मेरे साथ ही,
मेरे भोलेनाथ जी रहना मेरे साथ ही।
हमारी शिव जी से विनती है कि वे हमें अपने हृदय में स्थान दें और शून्य से यात्रा को नंदी के माध्यम से शिव तक पहुंचा दें। हम यह भी चाहतें हैं कि हमें नंदी की तरह अटूट भक्ति और समर्पण का मार्ग बतायें ताकि हम भोलेनाथ के सान्निध्य में रह सके। शिव जी की कृपा से जीवन के सभी दुख दूर हो जाते हैं और हम सदैव उनकी छत्रछाया में सुरक्षित रहतें हैं। शिव जी की असीम कृपा, शरणागति और निस्वार्थ प्रेम ही जीवन का आधार है।
Rehna Mere Sath Bholenath - Krishna chaturvedi, Pankaj Vrk | Mahashivratri Special 2025
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Rehna Mere Sath Bholenath
Singer: Krishna Chaturvedi
Compose: Krishna Chaturvedi
Lyrics: Gourav Pawar
Singer: Krishna Chaturvedi
Compose: Krishna Chaturvedi
Lyrics: Gourav Pawar
You may also like
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
