आदिनाथ आदिनाथ शंभू
आदिनाथ आदिनाथ आदिनाथ शंभू,
आदिनाथ आदिनाथ आदिनाथ शंभू।
जय जय शिव भोले भंडारी,
हे आशुतोष हे त्रिपुरारी,
पार लगा दो आकर अब तो,
बिगड़ गयी है दशा हमारी,
सुन लो हे त्रिनेत्र धारी,
आए हम शरण तिहारी।
आदिनाथ शंभू,
ॐ नमः शिवाय।
शिव शिवाय परमेश्वराय,
शशि शेखराय ॐ नमः शिवाय,
कर दो कृपा प्रभु हम पर,
खड़े हम भी सर को झुकाए,
शिव भवाय गुण शाम्भवाय,
शिव तांडवाय ॐ नमः शिवाय,
अमृत की गंगा बहादो,
हम भी ज्ञान गंगा में नहाए,
आदिनाथ शंभू,
ॐ नमः शिवाय।
नागेन्द्र हराय त्रिलोचनाय,
भस्मांग रागाय महेश्वराय,
जब भी मन से आपको मनाए,
सन्मुख हम दर्श तेरा पाए,
नित्याय शुद्धाय दिगंबराय,
तस्मय नकाराय नमः शिवाय,
माहा देव इतना तो हमें बताएं,
कौन सी भक्ति से तुझे हम मनाए,
आदिनाथ शंभू,
ॐ नमः शिवाय।
ॐ नमो भद्राय रुद्राय,
ॐ ह्री ॐ नमः शिवाय,
रहना सदा अंग संघाय,
कृपा हमपे रखना बनाये,
नमः श्री सांभ शिवाय,
नमः श्री चन्द्र शेखराये,
तेरी महिमा सबको बताए,
तू भोलेपन से सबको रिझाये,
आदिनाथ शंभू,
ॐ नमः शिवाय।
महाशिवरात्रि व्रत का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना कर उपवास रखते हैं। यह व्रत आत्मशुद्धि, संयम और भक्ति का प्रतीक है। महाशिवरात्रि की रात जागरण और मंत्र जाप से शिव कृपा प्राप्त होती है। शिवपुराण के अनुसार इस व्रत से पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। सच्चे मन से व्रत रखने से सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं। यह दिन शिव और शक्ति के पावन मिलन का उत्सव है। जय शिव शक्ति।
Adinath Shambhu | Sonu Nigam, Kailash Kher, Shaan, Agam Kumar, Meenal Nigam | Mahashivratri Special
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Adinath Shambhu
Singers: Sonu Nigam, Kailash Kher, Shaan, Agam Kumar Nigam, Meenal Nigam
Composer: Meenal Nigam
Lyrics: Daleep Chopra
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|