मेरी कहानी सुनो ओ दादा भजन

मेरी कहानी सुनो ओ दादा


सुना है दादा तेरे दर पर,
सबकी किस्मत संवर जाती है,
मेरी भी कहानी कुछ ऐसी है,
दादा सुनियेगा।

नही भूला हूं मैं उपकार तेरा,
चलाता है तू ही परिवार मेरा,
मेरी कहानी सुनो ओ दादा,
मेरी कहानी।

मुझे परवाह नही है मंजिलों की,
तू ही मंजिल तू ही संसार मेरा,
मेरी कहानी सुनो ओ दादा मेरी कहानी।

मैं मरने से नहीं डरता हूं लेकिन,
मिली इज्जत ये फिर से कौन देगा,
मेरी कहानी सुनो ओ दादा मेरी कहानी।

की तूमसे बढ़के कोई है ना मेरा,
मिला है ऐसा दादा ‌प्यार तेरा,
मेरी कहानी सुनो ओ दादा मेरी कहानी।

मेरे नयनों में तो तुम ही समाये,
मेरे दिल को मोहे श्रृंगार तेरा,
प्रसन्न वैभव चाहे दीदार तेरा,
मेरी कहानी सुनो ओ दादा मेरी कहानी,
नहीं भूला हूं उपकार तेरा।

राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थित नाकोड़ा भैरव जी का मंदिर एक प्रसिद्ध और चमत्कारी तीर्थ स्थल है। यह जैन धर्म से जुड़ा होने के बावजूद हर धर्म के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है। नाकोड़ा भैरव को संकट मोचक माना जाता है। जो भी सच्चे मन से बाबा की आराधना करता है उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है। विशेष रूप से शनिवार और मंगलवार को भैरव पूजन होता है जिसमें चूरमे का भोग अर्पित किया जाता है। जय भैरव दादा।


“MERI KAHANI” : Vaibhav Soni || Nakoda Bheruji Bhajan || Soulful Devotional Song 2025

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Inspiration - RAJ PAREKH JI
Voice - Vaibhav Soni
Lyrics - Prasanna Chopda
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post