मैंने भगवा रंग रंगाया मेरी पहचान के लिए

मैंने भगवा रंग रंगाया मेरी पहचान के लिए

मैंने भगवा रंग रंगाया,
मेरी पहचान के लिए,
सब जय श्रीराम बोलो,
श्री हनुमान के लिए,
सब जय श्रीराम बोलो,
श्री हनुमान के लिए।।

हम सब भगवा लहराएं,
दुनिया में मान बढ़ाएं,
कहो गर्व से हम हैं हिंदू,
श्रीराम के दास कहाएं,
मेरी शान है भगवा,
मेरे हिंदुस्तान के लिए,
सब जय श्रीराम बोलो,
श्री हनुमान के लिए,
सब जय श्रीराम बोलो,
श्री हनुमान के लिए।।

जो भगवे से टकराया,
कहीं का रह नहीं पाया,
ना धरती पे टिक पाया,
ना ऊँचा उठ पाया,
अब भी तो समझ जाओ,
तुम भगवान के लिए,
सब जय श्रीराम बोलो,
श्री हनुमान के लिए,
सब जय श्रीराम बोलो,
श्री हनुमान के लिए।।

जब तक जिंदा हूं मेरा,
हर खून का कतरा गाए,
भारत माँ का हूं बेटा,
श्रीराम मेरे मन भाए,
मैं हूं अभिमानी जो,
मेरे राम के लिए,
सब जय श्रीराम बोलो,
श्री हनुमान के लिए,
सब जय श्रीराम बोलो,
श्री हनुमान के लिए।।

मैंने भगवा रंग रंगाया,
मेरी पहचान के लिए,
सब जय श्रीराम बोलो,
श्री हनुमान के लिए,
सब जय श्रीराम बोलो,
श्री हनुमान के लिए।।


सब जय श्री राम बोलो श्री हनुमान के लिए | Bhagwat Suthar | मैंने भगवा रंग लगाया | Hanuman Jayanti

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post