दुनिया में मुस्कुरा रहा तेरा ये दास है
दुनिया में मुस्कुरा रहा तेरा ये दास है
(मुखड़ा)
दुनिया में मुस्कुरा रहा,
तेरा ये दास है,
आंसू भी इतने पास न,
आंसू भी इतने पास न,
जितना तू पास है,
दुनिया में मुस्कुरा रहा,
तेरा ये दास है।।
(अंतरा)
जीवन बना दिया प्रभु,
तुमने ग़रीब का,
पासा पलट के रख दिया,
मेरे नसीब का,
जीवन में जो चमक रहा,
जीवन में जो चमक रहा,
तेरा प्रकाश है,
दुनिया में मुस्कुरा रहा,
तेरा ये दास है।।
(अंतरा)
खामोश हैं मुसीबतें,
कुछ भी न है फ़िक्र,
जीवन में जबसे चल रहा,
तेरा प्रभु ज़िक्र,
चलती हैं तुमसे धड़कनें,
चलती हैं तुमसे धड़कनें,
तुझसे ही सांस है,
दुनिया में मुस्कुरा रहा,
तेरा ये दास है।।
(अंतरा)
नज़रों का खेल सांवरे,
तुमने सीखा दिया,
जग में जो जिसको ढूंढ़ता,
उससे मिला दिया,
नौकर बना कपिल प्रभु,
नौकर बना कपिल प्रभु,
और मालिक तू ख़ास है,
दुनिया में मुस्कुरा रहा,
तेरा ये दास है।।
(पुनरावृति)
दुनिया में मुस्कुरा रहा,
तेरा ये दास है,
आंसू भी इतने पास न,
आंसू भी इतने पास न,
जितना तू पास है,
दुनिया में मुस्कुरा रहा,
तेरा ये दास है।।
दुनिया में मुस्कुरा रहा,
तेरा ये दास है,
आंसू भी इतने पास न,
आंसू भी इतने पास न,
जितना तू पास है,
दुनिया में मुस्कुरा रहा,
तेरा ये दास है।।
(अंतरा)
जीवन बना दिया प्रभु,
तुमने ग़रीब का,
पासा पलट के रख दिया,
मेरे नसीब का,
जीवन में जो चमक रहा,
जीवन में जो चमक रहा,
तेरा प्रकाश है,
दुनिया में मुस्कुरा रहा,
तेरा ये दास है।।
(अंतरा)
खामोश हैं मुसीबतें,
कुछ भी न है फ़िक्र,
जीवन में जबसे चल रहा,
तेरा प्रभु ज़िक्र,
चलती हैं तुमसे धड़कनें,
चलती हैं तुमसे धड़कनें,
तुझसे ही सांस है,
दुनिया में मुस्कुरा रहा,
तेरा ये दास है।।
(अंतरा)
नज़रों का खेल सांवरे,
तुमने सीखा दिया,
जग में जो जिसको ढूंढ़ता,
उससे मिला दिया,
नौकर बना कपिल प्रभु,
नौकर बना कपिल प्रभु,
और मालिक तू ख़ास है,
दुनिया में मुस्कुरा रहा,
तेरा ये दास है।।
(पुनरावृति)
दुनिया में मुस्कुरा रहा,
तेरा ये दास है,
आंसू भी इतने पास न,
आंसू भी इतने पास न,
जितना तू पास है,
दुनिया में मुस्कुरा रहा,
तेरा ये दास है।।
दुनिया में मुस्कुरा रहा तेरा ये दास है | Duniya Mei Muskura Rha | Ayush Somani
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हृदय प्रभु की निकटता से आलोकित है, जहाँ दास मुस्कुराहट के साथ जीता है। आँसुओं की दूरी अनंत, पर प्रभु का सान्निध्य हर पल साथ। गरीब का जीवन उन्होंने संवारा, नसीब का पासा पलटकर चमक बिखेरी। मुसीबतें खामोश, फिक्र छू भी न पाए, जब से प्रभु का नाम मन में बसा। धड़कनें उनकी कृपा से चलतीं, साँसें उनके आशीर्वाद से। साँवरे की नजरों का जादू, जो खोजने वाले को मंजिल से मिला दे। कपिल जैसे नौकर को मालिक की सेवा मिली, वह खास प्रभु हर क्षण साथ। यह भक्ति का रंग है, जो जीवन को प्रेम और विश्वास की चमक से भर देता है।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
