अटकण मेहँदी पटकण पान
अटकण मेहँदी,
पटकण पान,
मेंहदी आई राजदिवान,
लो सूरज जी मेहँदी लो,
मेहँदी लो थोरी राणीसा ने दो।
लो चन्द्रमा मेहँदी लो,
मेहँदी लो थोरी राणीसा ने दो,
सागे-सागे राणीसा ने दो,
ब्याज बँटे थोरा सेवकों ने दो।
लो सेवकियां (पुरुषों के नाम लें),
मेहँदी लो,
मेहँदी लो थोरी गौरी ने दो,
सागे-सागे गौरी ने दो,
ब्याज बँटे बायों(बहनों)ने दो।
थोड़ी घणी रो लेखो मती लो,
ब्याज बँटे बहनों ने दो।
अटकण मेहँदी,
पटकण पान,
मेंहदी आई राजदिवान,
लो सूरज जी मेहँदी लो,
मेहँदी लो थोरी राणीसा ने दो।
रातिजगा के गीत मेहँदी का गीत मारवाडी। vivah geet/mehndi geet.
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं